मांगों का निस्तारण ही समस्या का हल-आशीष
आवागमन के लिए मार्ग नही तो अन्य काम भी नही-कांग्रेस नेता
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली। शहर के बरखापुर क्षेत्र के नागरिकों का सब्र तब टूट गया जब की रिंगरोड निर्माण का काम कर रही जेकेएम कंपनी की कारगुजारी की बदौलत लोगों का गाँव में आना जाना पूरी तरह से बाधित हो गया। वार्ड नं 07 का बरखापुर शारदा नहर के किनारे बसा हुवा शहरी आबादी क्षेत्र है जिसपर की विगत दो वर्षों से रिंगरोड बनाने का काम जेकेएम कंपनी द्वारा किया जा रहा है। स्थानीय लोंगों द्वारा कई बार कंपनी के जिम्मेदार लोंगों से सर्विस रोड बनाने की मांग की गयी किन्तु किसी ने भी गंभीरता से समस्या को नही लिया। नतीजा जनता का गुस्सा फूट पड़ा। लोंगों ने कांग्रेस नेता आशीष द्विवेदी के नेतृत्व में निर्माणाधीन रिंगरोड का कार्य इस मांग के साथ रुकवा दिया की जब तक स्थानीय नागरिकों को आवागमन के लिए मार्ग नही तो अन्य कोई काम भी नही होने दिया जायेगा। जनाक्रोश की सूचना पर मिल एरिया थाना पुलिस व् जेकेएम कंपनी के अधिकारी के सी तिवारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे व् लोंगों से बातचीत कर मामले को सुलझाने का प्रयास किया किन्तु समस्या से त्रस्त नागरिक किसी भी दशा में मानने को तैयार नही हुवे। कांग्रेस नेता ने आशीष द्विवेदी ने अधिकारियो को समस्या से अवगत कराटे हुवे कहा की कंपनी के अमानवीय दृष्टिकोण की बदौलत बरखपुर उमरा कसेहटी आदि कई गाँवों के लोग रबदा युक्त मार्ग से आने जाने को बाध्य हैं जनता में गुस्सा पराकाष्ठा पर है इनकी मांगों का निस्तारण ही समस्या का हल है। अंततः आशीष द्विवेदी ने दोनों पक्षों की मध्यस्त कर मामले को सामंजस्य के साथ निपटाया व् सर्विस रोड के निर्माण के लिए त्वरित कार्य प्रारम्भ होने की दशा में स्थानीय लोंगों को शांत रहने की बात कही। जेकेएम के (एच आर-एडमिन) के सी तिवारी ने लोंगों को आश्वस्त किया की आज और अभी से काम शुरू कर आपको आवागमन के लिए मार्ग तैयार करने के बाद ही रिंगरोड का कार्य प्रारम्भ किया जायेगा। मौके पर कांग्रेस वार्ड अध्यक्ष जीतेन्द्र तिवारी, पवन मौर्या, संजय त्रिवेदी, गुरूदीन रैदास, चेतन शर्मा आदि के साथ भारी संख्या में स्थानीय जन उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment