Translate

Thursday, July 6, 2017

48 घंटे से अधिक समय तक बिजली, पानी की कटौती से मचा हाहाकार

48 घंटे से अधिक समय तक बिजली, पानी की कटौती से मचा हाहाकार

नालो की सफाई न होने से लोगो के घरो व दुकानो में घुसा गंदा पानी

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लालगंज रायबरेली। क्षेत्र में दो दिनो से हो रही लगातार बारिस से नगर क्षेत्र में त्राहिमाम मच गया है। बिजली, पानी की कटौती से लोगो का हाल बेहाल है। नालो की सफाई न होने से बारिस को पानी लोगो के घरो व दुकानो में घुस गया है। नगर पंचायत अध्यक्ष के कई बार निर्देषो के बाद भी सफाई कर्मचारियों ने नालो की सफाई नही की। जिसका परिणाम नगर की जनता को भुगतना पड़ा है। दो दिनो से हो रही झमाझम बारिस से नगर के सभी नाले चोके हो गये। जिसके चलते नालो को गंदा पानी सड़क में बहता नजर आया। पुराने व नीचे बने मकानो व दुकानो में बरसात का गंदा पानी घुस गया जिससे लोगो का जीवन नरकीय हो गया है। कस्बे के मेंन रोड़, घोशियाना, बरदहाई, पूरे बाबा समेंत कई मोहल्लो में हालात बद से बदतर होते जा रहे है। लोगो का कहना है कि अपने नेताओं की आवाभगत में लगे रहने वाले सफाई कर्मचारी कामचोर होते जा रहे हैं। काम के लिये सख्ती करने पर हडताल करने वाले इन कर्मचारियांे के खिलाफ नगर पंचायत प्रषासन को कड़ी कार्रवाई करनी चाहियें जिससे लोगो को इस प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े। दो दिनो से हो रही लगातार बारिस के कारण नगर व क्षेत्र की बिजली आपूर्ति व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। लगातर 48 घंटे से अधिक समय से गुल बिजली के चलते लोगो को खासी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। घरो में लगे इनवर्टर की बैटरी समाप्त होने से लोग अंधेरे में रहने के लिये मजबूर है। बिजली के गायब रहने से लोगो का हाल बेहाल है। बिजली ने होने के चलते लोग अपने घरो में पानी नही भर पा रहे है। जिसके कारण स्नान व षौच आदि के लिये लोगो को पानी की किल्लत हो रही है। इस संबध में एसडीओं रोहित सिंह ने बताया कि बरसात के चलते इंसुलेटरो में खराबी आने के कारण बिजली व्यवस्था सुचारू रूप से नही चल पा रही है। देहात क्षेत्र में खराब इंसुलेटरो को खोजने में व अनवरत वर्शा से कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है। जल्द ही समस्या का समाधान खोजकर बिजली व्यवस्था सही कराई जायेगी। झमाझम बरसात व बिजली कटौती के बीच नगर पंचायत की टंकी की मोटर जलने से लोगो को तिहरी समस्या से जूझना पड़ रहा है। हजारो लोगो को पानी की आपूर्ति देने वाली नई पानी टंकी की मोटर एक बार फिर जल गई। जिससे आधे नगर की जलापूर्ति ठप हो गई। बारिस के पानी व बिजली कटौती से त्रस्त लोगो को पानी की किल्लत के रूप में एक नई समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

No comments: