चैकिंग के दौरान पुलिस ने दबोचे 4 शातिर अपराधी जिनमें एक महिला भी शामिल
फिरोजाबाद। कांच की नगरी में अपराधियों की धरपकड़ के लिए अपर पुलिस अधीक्षक नगर फिरोजाबाद के निर्देशानुसार क्षेत्राधिकारी नगर व एसएचओ थाना दक्षिण के निर्देशन में चेकिंग के दौरान दो जुलाई की शाम करीब 5.30 बजे थाना दक्षिण के उ०नि० एकता सिंह, उ०निरीक्षक पंकज कुमार मिश्र, एचसीपी181 रमेश चन्द्र शर्मा व उ० निरीक्षक कुवर पाल सिंह एससीपी103 रक्षपाल सिंह, का० अशोक कुमार, सुनील कुमार, राजपाल सिंह थाना टूंडला द्वारा थाना दक्षिण पर पंजीकृत मु०अ०स० 536/17 धारा 379/411 भादवि से सम्बंधित अभियुक्तों को मय चोरी किये गए माल के साथ गिरफ्तार किया गया | ट्रामा सेंटर के सामने NH-2 पर खडी वादिया निशा मल्होत्रा पत्नी मनीष मल्होत्रा निवासी गुडगाँव गाडी संख्या DL-10-CL-2616 का पिछला शीशा तोड़कर सीट पर रखे पर्स (जिसमंर बेंको के कार्ड व तीन हजार रूपये) को गाडी संख्या DL-10-CB-4921 में सवार दो व्यक्ति, एक बालक व एक महिला द्वारा चोरी कर भाग जाने के सन्दर्भ में थाना दक्षिण पर मु०अ०स० 536/17 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया | उक्त प्रकरण पर उच्चाधिकारियों के आदेश से पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी जिसके तहत सुहागनगर चौराहे पर शीशा तोड़कर पर्स चुराने वाले लड़के को पकड़ लिया गया जिसकी मदद से पुलिस ने दो व्यक्ति एक महिला को अमन ढाबे पर घेराबंदी कर धर दबोचा गिरफ्तार किये अभियुक्तों से चोरी का माल बरामद हुआ है इन अपराधियों के सम्बन्ध में इंद्रापुरी नई दिल्ली से भी जानकारी की जा रही है क्योंकि अभियुक्त के तार दिल्ली से जुड़े हैं | बताते चले कि सूरज कुमार तेलगू पुत्र मरियाप्पन निवासी बी-371, इंद्रपुरी नई दिल्ली
तथा एंटोनी पुत्र रामू निवासी बी-19 जे०जे०कालोनी थाना इंद्रपुरी नई दिल्ली और श्रीमती भूमि पत्नी स्व० शिव निवासी झुग्गी झोंपड़ी बी-12 इंद्रपुरी नई दिल्ली C/O श्रीमती राजेश्वरी एवं अपचारी विकास पुत्र स्व० बबलू निवासी झुग्गी झोंपड़ी जे०जे०कालोनी थाना इंद्रपुरी नई दिल्ली के है जिनके पास से गाडी सैवरैल बीट संख्या DL-10-CB-4921 व 4 मोबाइल फोन जिसमें ब्लेक बेरी जिओनी मक्रोमैक्स व नोकिया के मोबाईल पर्स, जिसमें तीन हज़ार नकद, आधार कार्ड न० 396514781565 बैंक कार्ड एक्सिस बैंक निशा मल्होत्रा नम्वर 4179170018369437, IDBI बैंक कार्ड निशा मल्होत्रा 5559360850111479 व Corporation Reliance लैंड मार्क ग्रुप) बरामद हुआ स०मु०अ०स०536/17 धारा 379/411 भादवि थाना दक्षिण फिरोजाबाद में मुकदमा दर्ज हुआ।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
Translate
Monday, July 3, 2017
चैकिंग के दौरान पुलिस ने दबोचे 4 शातिर अपराधी जिनमें एक महिला भी शामिल
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment