अपनी ही 12 वर्ष की पुत्री को बेच रहा था पिता
30 वर्ष के विकलांग से करवा रहा था शादी
माँ के प्रयासो से रुकी शादी-पर पिता फरार
फ़िरोज़ाबाद।।जसराना के उतरारा निवासी प्रेमपाल ने अपनी 12 वर्षीय बेटी प्रियंका का विवाह इसी थाना क्षेत्र के गाँव मोनिपुरा निवासी एक 30 वर्षीय विकलांग से तय कर दिया था। पिता की हरकत में उसके पूरे परिवार के साथ रहने एवं उसकी बुआ सीमा मध्यस्थता कर रहीं थीं। पूरा गाँव ही पिता के साथ था। लेकिन गाँव में रहने वाली प्रियंका की मौसी सावित्री ने विरोध किया तो प्रेमपाल ने बेटी को पड़ोसी के घर एक संदूक में बंद कर दिया। रविवार को प्रियंका की बारात आनी थी। बारात आती उससे पहले ही प्रेमपाल से अलग होकर दूसरी शादी कर चुकी बेटी की माँ प्रीती गाँव पहुँच गयी। 12 वर्ष की लड़की की शादी करने की बात पर प्रीती ने गाँव में हंगामा कर दिया। लोगों को एकत्रित कर लिया। पुलिस बुला लड़की को संदूक से मुक्त कराया। पुलिस ने शादी रुकवा दी। पर सोमवार तक शादी कराने वाला पिता पकड़ा नहीं गया था। फ़िलहाल पिता फरार है। लड़की को उसकी माँ आज मथुरा ले गयी है।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment