बिक्की बाॅक्सर गैंग का 15 हजार रूपए इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ़्तार।
फिरोजाबाद।। आगरा ज़ोन का 15 हजार रूपए का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ़्तार। बिक्की बाॅक्सर गैंग की पुलिस ने तोड़ी कमर बताते चले कि बहुचर्चित संजय मित्तल अपहरण काण्ड को सनसनीखेज़ तरीके से पुलिस की वर्दी में अंजाम देने वाले आधा दर्जन कुख्यात बदमाशों के गैंग का आखिरी शातिर भी फिरोज़ाबाद पुलिस से बच पाने में नाकाम हुआ था परन्तु बीती मध्य रात्रि के आसपास कुख्यात अपराधी जय प्रकाश दीक्षित उर्फ़ जेपी को मुठभेड़ के दौरान काफ़ी मशक्कत के बाद गिरफ़्तार किया गया। इसके पास से रिवाल्वर समेत 2 असलाह और करीब 2 दर्जन ज़िन्दा कारतूस बरामद किये गये हैं। घटना में प्रयुक्त बोलेरो कार भी बदमाश से बरामद की गयी गिरफ़्तार अभियुक्त जेपी कुख्यात बिक्की बाॅक्सर गैंग का सक्रिय अपराधी है। और, चौथी बार जेल जा रहा है। एसएसपी अजय कुमार पाण्डेय ने गिरफ़्तार करने वाली टीम को प्रशस्ति-पत्र और नकद ईनाम प्रदान करने की घोषणा की है।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment