Translate

Saturday, July 1, 2017

बीयर बेचने की अनुमति-पिलाने की नहीं-सीओ सिटी

सरस्वती नगर जलेसर रोड बीयर शॉप पर मारा

बीयर बेचने की अनुमति-पिलाने की नहीं-सीओ सिटी

फ़िरोज़ाबाद।।थाना उत्तर क्षेत्र जलेसर रोड सरस्वती नगर स्थित बीयर शॉप पर वहां से गुजरते सीओ सिटी ओमकार सिंह यादव ने जब पीने पिलाने का दौर देखा तो अपनी गाड़ी रोक ली और सिपाही भेज उस दुकान पर चेकिंग करवाई। जिस पर मौके से एक युवक बीयर पीता व कई ग्लास और नमकीन के पाउच डस्टबिन में मिले। उन्होंने बीयर शॉप संचालक को हिदायत दी कि सिर्फ बेचने की परमिशन है पिलाने की नहीं। वहीँ युवक को भी सिपाहियो ने पकड़ लिया। सीओ सिटी ने कहा जल्द ही इसको लेकर एक अभियान चलाएंगे। किसी भी बीयर की दुकान पर पीना पिलाना बर्दाश्त नहीं होगा। ऐसा पाये जाने पर कार्यवाही होगी।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: