Translate

Saturday, July 1, 2017

डीएम ने टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने पर दिया जोर

डीएम ने टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने पर दिया जोर

1170 बूथ, 825 हाउस टू हाउस टीम-26 मोबाइल टीम-96 ट्रांजिट टीम बनायीं

एक जुलाई को निकलेगी पोलियो रैली

फ़िरोज़ाबाद।।डीएम नेहा शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिला टास्क फ़ोर्स समिति की बैठक संपन्न हुयी। डीएम ने दो जुलाई से प्रारम्भ हो रहे टीकाकरण कार्यक्रम के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करने एवं ऐसे सफल बनाने के निर्देश दिए। दो जुलाई से प्रारम्भ हो रहे टीकाकरण कार्यक्रम के लिए 1170 बूथ, 825 हाउस टू हाउस टीम, 26 मोबाईल टीम, 96 ट्रांजिट टीम बनायीं गयीं हैं। आगे बताया एक जुलाई को पोलियो रैली आयोजित की जायेगी। दो जुलाई को बूथ पर ले जाकर दवा पिलाई जायेगी। तीन से सात जुलाई तक टीमें घर घर जाकर पोलियो की दवा पिलायेंगी। टीम बी दस जुलाई से कार्य करना शुरू करेगी। डीएम ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शहरी अवन ग्रामीण दोनों क्षेत्रो में बुलाव टीम को ठीक प्रकार कार्य कराने और अच्छी माइक्रोप्लानिंग बनाने के निर्देश दिए। डीएम ने एम्ओसी खैरगढ़ द्वारा भुगतान लंबित होने पर इसे तत्काल कराने के निर्देश दिए। एका मदनपुर और जसराना के मिशन इंद्रधनुष में अच्छा कार्य करने के लिए एमओआईसी की प्रशंसा की। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी, सभी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी सहित बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी व् बाल विकास पुष्टाहार विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ़ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: