मोहम्मदी खीरी। अस्तल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज मोहम्मदी में आज बसंतोत्सव कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया l कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्रधानाचार्य पवन कुमार वर्मा ने मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्ज्वलन, पुष्पार्चन व हवन पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मां सरस्वती विद्या की देवी है, जिनकी कृपा से सभी को स्वर प्राप्त होता है। मां सरस्वती के जन्मदिन के शुभ अवसर पर भैया अथर्व शर्मा,बहिन अक्षरा, उज्जवल, गौरांगी, तुष्टि रस्तोगी आदि भैया-बहिनों का विद्यारम्भ संस्कार कराया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के भैया -बहनों ने व हवन पूजन मेवाराम राठौर एवं शिवकुमार शुक्ला ने किया। इस मौके पर विद्यालय के कोषाध्यक्ष अतुल रस्तोगी, समिति के सम्मानित सदस्य, सैकड़ों की संख्या में विद्यालय के भैया-बहन अभिभावकगण, माताएं- बहनें,आचार्या बहनें एवं आचार्य बंधु उपस्थित रहे।
रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment