Translate

Thursday, February 15, 2024

महिलाओं के अधिकार और कार्यस्थल पर होने वाले यौन शोषण एवं विधिक सेवाओं के प्रति किया जागरूक, विद्यालय में अब तक आंतरिक परिवाद समिति गठित न किए जाने पर जताई नाराजगी

विधिक सेवाओं, महिलाओं के अधिकार, कार्यस्थल पर होने वाले यौन शोषण एवं विधिक सेवाओं के प्रति किया जागरूक, विद्यालय में अब तक आंतरिक परिवाद समिति गठित न किए जाने पर जताई नाराजगी


फिरोजाबाद । जनआधार कल्याण समिति व चर्चित फाउंडेशन द्वारा पर्यावरण विद व उप निदेशक (बचत) आगरा मण्डल आगरा प्रभात मिश्र की प्रेरणा से वर्ष 2023 से शुरु किए गए प्रकृति प्रेम दिवस की द्वितीय वर्षगांठ एवं वसंत पंचमी के पावन पर्व पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव, बेसिक शिक्षा अधिकारी, डॉक्टर एवं पर्यावरण विद सहित विद्यालय परिवार से समंवय स्थापित करते हुए जलेसर रोड़ केशवपुरम स्थित श्री स्वामी बच्चू बाबा सरस्वती विद्या मंदिर में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें, छात्राओं ने सरस्वती वंदना व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर नाट्य प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य राम प्रसाद एवं शिक्षिका योगिता सोनी ने किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश यजुवेंद्र विक्रम सिंह ने सभी को 9 मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत एवं विधिक सेवाओं की जानकारियां देते हुए महिलाओं के अधिकार और कार्यस्थल पर होने वाले यौन शोषण के प्रति जागरूक किया। साथ ही, विद्यालय में अब तक आंतरिक परिवाद समिति का गठन न किए जाने पर नाराजगी जताई। बाल कल्याण समिति सदस्य प्रोफेसर उग्रसेन पाण्डे ने गुड टच बैड टच एवं जेजे एक्ट के विषय में विस्तार से बताते एवं वर्तमान में आ रहे पॉक्सो अधिनियम संबंधित पीड़िताओं के उदाहरण प्रस्तुत करते हुए समस्त बालिकाओं का संवेदीकरण किया और सतर्क रहने के लिए प्रेरित किया । पर्यावरण विद व उप निदेशक (बचत) आगरा मण्डल आगरा प्रभात मिश्र एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार पांडेय सहित, डॉ. मिली अग्रवाल, ईएलसी के सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा, विद्यालय के मैनेजर आनंद मित्तल, जनआधार कल्याण समिति सचिव प्रवीन कुमार शर्मा सहित चर्चित फाउंडेशन कोषाध्यक्ष कश्मीर सिंह व अन्य वक्ताओं ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए।इस अवसर पर मुख्य रूप से पीएलवी प्राची गुप्ता, रूबी राठौर, दीपिका सिंह, ममता भारद्वाज, सचिन कुमार, सोनपाल, राजकुमार, पंकज चतुर्वेदी सहित रेखा, अनुष्का, गिरिजा, प्राची, किरन, नितेश, संजीव, ब्रह्म कुमार, सर्वेश, योगेश, राजवीर, शैलेन्द्र, शुभम, जय प्रकाश, विनय कुमार, राजेश, कमल किशोर, बाल किशन व अन्य शिक्षक, शिक्षिकाऐं, छात्राएं उपस्थित रहीं।

रिपोर्ट : कश्मीर सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: