कानपुर। थाना चकेरी पर नि0 श्री अवनेंद्र सिंह , व0उ0नि0 देवीशरण, चौकी प्रभारी रामादेवी उ0नि0 नीरज बाबू , उ0नि0 राजेश सिंह के द्वारा थाना क्षेत्र चकेरी के अंतर्गत चलने वाले समस्त वाहन चालकों व वाहन स्वामियों के बीच जागरूकता अभियान के तहत जानकारी दी गई कि अपने वाहन को बुक करके भेजने से पहले, बुक करने वाले व्यक्ति का आधार कार्ड व उसका मोबाइल नंबर अवश्य लें तथा अपने वाहन में जीपीएस का इस्तेमाल करें किसी भी परिस्थिति में कोई समस्या होने पर तत्काल 112 नंबर डायल करते हुए पुलिस को अवगत कराने का कष्ट करें तथा यात्रा के दौरान किसी भी अनजान व्यक्ति से कोई भी दिया हुआ सामान न खाएं ना पिए अपने वाहन के सभी पेपर पूरे रखें, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के बाहर न चलाएं, यदि किसी वाहन में किसी का सामान छूट जाता है तो तत्काल उसे नजदीकी पुलिस थाने मैं देने का कष्ट करें। सजग रहे, जागरूक रहे,धीरे चले, सुरक्षित यात्रा करें, थाना चकेरी पुलिस आपके साथ सदैव तत्पर है।
रिपोर्ट : विकास कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment