Translate

Thursday, February 15, 2024

थाना बण्डा पुलिस द्वारा चैंकिग अभियान के दौरान अवैध तमन्चा व कारतूस सहित हिस्ट्रीशीटर/शातिर अभियुक्त गिरफ्तार ।


शाहजहांपुर । अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में  मनोज अवस्थी, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) महोदय व  क्षेत्राधिकारी पुवायां महोदय जनपद शाहजहाँपुर के पर्यवेक्षण में एवं  प्रभारी निरीक्षक बण्डा के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान चिन्हित किये गये अपराधियो की गिरफ्तारी व तलाश वांछित/वारन्टी- अपराधी व रोकथाम जुआ/अवैध शराब-शस्त्र निर्माण-बिक्री एवं चैंकिग संदिग्ध व्यक्ति-वाहन/गश्त के दौरान दिनाँक 14.02.2024 को थाना बण्डा पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई। उ0नि0 नीरज कुमार सिंह मय हमराह मु0आ0 रोहित कुमार, मु0आ0 मनोज कुमार के थाना क्षेत्र में मामूर थे कि मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली कि महमूदापुर मोड पुवायां रोड पर खडा है, जिसके पास अवैध असलाह है । जल्दी की जाये तो पकडा जा सकता है। इस सूचना पर उ0नि0 नीरज कुमार सिंह मय हमराही कर्म0गण द्वारा महमूदापुर मोड के पास से अभियुक्त इस्लाम पुत्र चांद खां नि0मो0 ककरा थाना निगोही जनपद शाहजहाँपुर को समय 04.20 बजे गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । उपरोक्त बरामदगी के आधार पर नियमानुसार मु0अ0सं0-104/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया हैं। अभियुक्त उपरोक्त को विधिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है ।

रिपोर्ट - आकाशदीप,शाहजहांपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: