लखीमपुर खीरी । 22 मार्च दिन रविवार को जनता कर्फ्यू का पूरी तरह से पालन करें । सुबह 7 बजे से लेकर रात 9 बजे तक घर से ना निकले । और प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा करें। हम अपने परिवार के बीच कुछ घंटों का समय नहीं दे पाते । 22 मार्च को 14 घंटे परिवार के साथ व्यतीत करें। परिवार के साथ मस्ती करें । और दूसरी तरफ कोरोना की इस जंग में, शामिल होकर जीत का संकल्प लेगें । आप सभी से अनुरोध है । कि वाट्सएप ग्रुपों व शोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार जंतर ताबीज आदि अफवाहों से दूरी बनाये । संकट की इस घड़ी में शासन प्रशासन के आदेशों का पालन करें। पत्रकार,व्यापारी, समाजसेवी, आदि सभी से अपील है । कि इसकी गम्भीरता को समझते हुए लोगों के बीच इस तरह का माहौल बनाकर जागरूकता पैदा करें। कि कोरोना वायरस से स्वच्छता और सतर्कता जरूरी है । देश के मुखिया द्वारा उठाए गए कदमों पर हम सब सच्चे भारतीय बनकर कदम से कदम मिलाएं । दुनिया में फैल रहे कोरोना वायरस को भारत से मिटाएँ।
लखीमपुर खीरी से अनूप कुमार सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment