रायबरेली । अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल द्वारा विश्व भर में फैली कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए शहर के प्रमुख बाजार मे मुफ्त मास्क बांटें। उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने बताया कि सुपर मार्केट , घंटाघर , कैपरगंज , सब्जी मंडी मे दुकानदार एवं आम ग्राहकों को मंडल की ओर से मुफ्त मास्क देकर इसका उपयोग कर सुरक्षित रहने की सलाह दी। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष त्रिलोचन सिंह छाबड़ा एवं जिला प्रभारी संदीप जैन ने बताया कि कोरोना वायरस जिसको कि भारत सरकार ने महामारी के रूप में घोषित कर दिया है, इसका इलाज वायरस संक्रमण से बचाव का ही है, जिसको मास्क लगाने से रोका जा सकता है। प्रदेश मंत्री राजनारायण अग्रहरी एवं सोनू वर्मा ने लोगों को सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ में जाने से बचने एवं अति आवश्यक होने पर इन मास्क को पहनकर ही जाने की सलाह दी है। जिला कोषाध्यक्ष चंद्र प्रकाश गुप्ता एवं नगर अध्यक्ष प्रभाकर गुप्ता ने मास्क वितरण करते हुए जनता से कल रविवार को होने वाली बंदी में सहयोग करने की अपील की है। संरक्षक महेंद्र अग्रवाल , अवतार सिंह छाबड़ा , कृष्णा कांत त्रिपाठी , प्रेम नाथ गुप्ता, दिलीप वर्मा, लखीचंद वर्मा रमेश कुमार अग्रहरी, कौशल गुप्ता, बलजीत सिंह मोगा आदि ने लोगों से सावधानी बरतने का आह्वान किया। जिला महामंत्री इसरार अहमद, महिला जिला प्रभारी पूनम तिवारी, जिला युवा अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा, जिला युवा महामंत्री दिग्विजय सिंह एवं वीरेंद्र अग्रहरी, नगर महामंत्री पवन गुप्ता, नगर युवा अध्यक्ष सरदार रंजीत सिंह बग्गा, नगर युवा महामंत्री अखिल अवस्थी, जिला उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता, देवेंद्र सिंह खनूजा, राजेश चंदानी, नगर प्रभारी राजेश अग्रवाल गुरजीत सिंह तनेजा आदि ने व्यापार मंडल द्वारा आगे भी पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment