Translate

Saturday, March 21, 2020

थानाध्यक्ष बरहन द्वारा जनता व सिपाहियों को कोरोना वायरस से बचाव के दिए गए टिप्स


आगरा।। थाना अध्यक्ष बरहन महेश सिंह के द्वारा कोरोना वायरस महामारी को लेकर शनिवार शाम को थाना अध्यक्ष महेश सिंह ने थाना बरहन में निरीक्षक उप निरीक्षक तथा सिपाहियों को बचाव के टिप्स दिए और कहा कि पुलिस का फरियादियों के साथ अत्यधिक रहना होता है। इसलिए हमारी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। तथा हमे इससे बचाव के पूरे उपाय बरतें। किसी से हाथ न मिलाएं, बात करते समय फरियादी से संचित दूरी हो तथा साथ में सैनिटाइजर अथवा सेविंगविग लोशन, डिटेल अन्य हाथ साफ करने के उपाय रखें तथा मिलने से पूर्व तथा मिलने के बाद हाथ जरूर साफ करें ।क्योंकि जिस तरीके से यह महामारी फेल रही है।उससे हमें अपने द्वारा उपाय करके ही बचा जा सकता है। साथ ही थाना अध्यक्ष मैं फोर्स के साथ कस्बे में पैदल मार्च कर दुकानदारों एवं ग्रामीणों को कोरोना वायरस से बचाव के टिप्स दिए। साथ ही माननीय प्रधानमंत्री जी के जनता कर्फ्यू में सहयोग करने की अपील भी की।इस अवसर पर थाना अध्यक्ष महेश सिंह ने सभी पुलिसकर्मियों को मास्क वितरित किए गए। इस अवसर पर थाना थाना अध्यक्ष महेश सिंह, सब इंस्पेक्टर तेजपाल वर्मा, सब इंस्पेक्टर संदीप राघव, कॉन्स्टेबल अमरपाल, पवन कुमार, आदि मौजूद रहे थे।

सोनू सिंह मण्डल ब्यूरो आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: