आगरा।। ताज नगरी सदर थाना क्षेत्र के राजपुर चुंगी शहीद नगर भगतसिंह मूर्ति चौराहे पर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। बताया जा रहा है की विपिन कुमार निवासी इंदिरापुरम अपने साथी के साथ सहीद नगर चौराहे से गुजर रहे थे चौराहे पर लगी डीजे साउंड पर डांस हो रहा था ।गुजरते समय कुछ अराजक तत्वों ने विपिन कुमार को रोक लिया व जबरन गुलाल लगाने दारू पिलाने और विपिन कुमार के साथ कपड़े फाड़ने की हरकत करने लगे इसका विरोध करने पर कुछ लोगों ने विपिन को पत्थर भी मारा तभी बवाल को देख विपिन कुमार को जानने वाले कुछ लोग चौराहे पर एकजुट हो गए और अराजक तत्व को समझाने का प्रयास करने लगे लेकिन अराजक तत्व उनके साथ भी बदसलूकी करने लगे बवाल को बढ़ता देख विपिन कुमार ने तत्काल 112 नंबर पर पुलिस प्रशासन को सूचना दी ।सूचना पाते ही अधिकारी सीओ सहित कई थानों की फोर्स मौकाए वारदात पर पहुंच गई।मकान मालिकों के विरोध पर चौराहों पर मौजूद घरों की छतों पर लगी डीजे लाइटों को पुलिस ने उत्तरा लिया व अपने कब्जे में ले लिया व डीजे संचालक को भी अपने हिरासत में ले लिया गया। इस पूरी घटना को कवरेज कर रहे एसबी न्यूज़ के कैमरामैन राहुल कुमार से बदसलूकी की व राहुल कुमार को जबरन पुलिस की गाड़ी में बैठा लिया गया। यही नहीं राहुल कुमार को कवरेज करने से रोका गया वह उसके मोबाइल को भी छीन लिया गया व मोबाइल में मौजूद वीडियो को भी डिलीट कर दिया गया। पत्रकार के कई बार कहने पर एसबी न्यूज़ कैमरामैन को छोड़ा गया । विवाद को शुरू करने वालों में ब्रह्मा निवासी शहीद नगर, विजय गुप्ता निवासी शहीद नगर, शाहरुख निवासी शहीद नगर आदि लोग मौजूद थे। फिलहाल स्थिति को काबू में कर लिया गया है और विवाद करने वाले व्यक्तियों की तलाश की जा रही है।और विपिन कुमार के कहे के मुताबिक जिन व्यक्तियों ने बदसलूकी की थी उन व्यक्तियों के खिलाफ सदर थाने में तहरीर दी जा रही है खबर लिखे जाने तक तहरीर लिखी जा रही थी।
योगेश चौहान ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment