मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। जनपद के रामपुर मिश्र थाना मोहम्मदी खीरी में बड़ा हादसा होते होते बच गया। बताते चले कि रामपुर अड्डे पर सन्नाटा उस वक्त छा गया जब एक फोर व्हीलर आई और जोरदार टक्कर हाई स्पीड के कारण नशे में धुत ड्राइवर के पास चार बियर गाड़ी में बरामद हुई टक्कर लगने से सनी श्रीवास्तव की मौत हो गई और अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका लखनऊ इलाज चल रहा है इनके घरों में खुशियों के त्यौहार पर गमों के बादल छा गए।वही लोगों का कहना है कि प्रशासन रामपुर अड्डे पर ब्रेकर बना होता तो शायद ये हादसा नही होता इसलिए प्रशासन को गम्भीरता से लेते हुए रामपुर अड्डे पर ब्रेकर होना अति आवश्यक है।
मोहम्मदी लखीमपुर खीरी से इरसाद की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment