कानपुर । महाराज पुर पूलिस बिना समय गँवाए थानाध्यक्ष मुकेश सोलंकी के नेर्तित्व मे थाना क्षेत्र के जंगल मे छापा मारा मुखबिर की सटीक सूचना पर अमल करना उन बैलों की जान बचा गया जिनको जिबह करने के लिए पेड से बाँध रक्खा था। पकडा गया हाथीपुर निवासी राजू,टैनी,बबलू, दीपू कुरील पर पुलिस ने जानवरो को क्रूरता से मारने मांस की तश्करी करने जैसे गम्भीर धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर लाकप मे डाल दिया है।
विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment