महराजगंज रायबरेली।। ज़िले की तेज तर्रार जिला अधिकारी सुभ्रा सक्सेना सुरक्षित जमीनों को खाली करवाने हेतु एक बड़ा अभियान चला रही तो वहीं महराजगंज के हैदरगढ़ मार्ग पर 2 बीघे बैनामा और 4 बीघे पर कब्जा जिस पर सुरक्षित जमीन का भी होना पाया गया उस पर तहसील प्रशासन कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा यह बात संपूर्ण क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है क्या जिला अधिकारी के आगे तहसील के राजस्व कर्मी की पहुंच ज्यादा है या फिर जिलाधिकारी को गुमराह करने का काम कर रहे हैं जहां प्रदेश की योगी सरकार भू माफिया पर शिकंजा कस रही है तो वही जिलाधिकारी सुभ्रा सक्सेना को दिए गए शिकायती पत्र में पाली गांव के ग्रामीणों ने कहा है कि महराजगंज तहसील परिसर से 500 मीटर की दूरी पर भूमाफिया सुरक्षित जमीन पर दबंगई से कर रहे हैं कबजा मीडिया में तमाम दिनों से सुर्खियां बटोर रही चर्चित जमीन जिसके कर्ताधर्ता सरदार रणजीत सिंह मोगा है जो इस भूमि का बैनामा धारक होने का दावा करते हैं यह भूमि पहले सीलिंग की जमीन थी फिर बैनामा हुई फिर धूमधरी हो गई गाटा संख्या 913 गाटा संख्या 914 गाटा संख्या 919 जिसमें कालीदीन 13 बिस्वा सरवन और अर्जुन की लगभग 1 बीघा जमीन रामदेव रामजीवन रामकरन की जमीन मिलाकर लगभग 2 बीघे का बैनामा हुआ उक्त जमीन के बगल में 57 बिस्वा ग्राम समाज की बेशकीमती जमीन है इसी जमीन से सरदार रंजीत सिंह मोगा का खेल शुरू होता है 2 बीघे जमीन की आड़ में ब्लॉक मुख्यालय से मात्र 500 मीटर की दूरी पर सरदार रणजीत सिंह मोगा जमीन पर कब्जा कर प्लाटिंग कर रहे हैं अब इतना बड़ा खेल बगैर प्रशासन की जानकारी के हो रहा है यह बात बड़ी हास्यप्रद नजर आती है अब जो भी लोग प्लाट खरीदेंगे उनके ऊपर भी कार्रवाई की तलवार लटकती रहेगी सरदार रणजीत सिंह मोगा तो माल दबा कर निकल लेंगे रह जाएंगे तो उक्त जमीन में पैसा लगाने वाले लोग आज तहसील दिवस पर डीएम को एक शिकायती पत्र सौंपा गया अब यह देखना दिलचस्प होगा डीएम साहिबा इस भूमाफिया के मकड़जाल को तोड़ पाती है या सरदार रणजीत सिंह अपने मंसूबों में कामयाब हो जाएंगे यही यक्ष प्रश्न खड़ा है देखें इस प्रश्न का क्या हश्र होता है।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment