Translate

Monday, March 23, 2020

कोरोना के चलते खीरी जिले के प्रसिद्ध धाम बाबा टेढे़ नाथ के कपाट बंद किए गए



लखीमपुर खीरी।। आज बाबा टेढ़े नाथ मंदिर परिसर का गेट बंद कर दिया गया है क्योकि कल अमावस्या है हजारों की तादात में भक्तगण बाबा टेढ़े नाथ के दर्शन करने के लिए आते हैं इसी बजह से प्रशासन सभी के हित के लिए ही मंदिर के पट बंद करा कर लोगो को संदेश दिया है की कृपया करके ना आए वह लोग घर पर ही रहकर बाबा की पूजा अर्चना करें और सारे जगत में इस महामारी से बचाने की प्रार्थना करें और सच कहूं तो सभी देवी देवता सफेद कोट पहनकर अस्पताल में ही हमारे अपनो की मद्दत कर रहे हैं इसलिए आप घर पर ही रह कर उनका ध्यान करे।

लखीमपुर खीरी से शिवेन्द्र सिहँ सोमवंशी की रिपोर्ट

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: