Translate

Monday, March 23, 2020

कोरोना के खौफ से बाज़ार बन्द,सड़कें सुनसान


नसीराबाद, रायबरेली।। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का पूरे देश में व्यापक असर पड़ा है। यद्यपि जिला प्रशासन सक्रिय है । लोग घरों से खुद ही नहीं निकल रहे हैं। घर से। छतोह ब्लाक की सभी बाजारों में पूर्णत: बंदी है। किसी पर दबाव बनाने की जरूरत नहीं पड़ी। लोगों ने अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान खुद ही बन्द कर रखे हैं। नगर पंचायत नसीराबाद, पर शदे पुर, धरई, बभनपुर बाज़ार, परैया नमकसार, संडहा आदि सभी बाजारों में सन्नाटा पसरा है। सभी जगहों से आ रही सूचनाओं के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में भी जनता कर्फ्यू का व्यापक असर है।कोरोना वायरस की जंग में आम जनता शामिल  है और यह पहल स्वागत योग्य है।सभी लोग कोरोना वायरस से मिलकर लड़ने को स्वत: आगे आये हैं। पुलिसकर्मी लगातार गश्त कर रहे हैं। जनता को किसी तरह की परेशानी हो, कोई अफवाह हो या परदेश से कोई आ या हो, उसकी समय रहते सूचना देने के लिए जागरूक किया जा रहा है। पुलिस, चिकित्सा और पत्रकारिता से जुड़े लोगों को लगभग हर जगह थाली, घंटी और अन्य वाद्य बजा कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: