Translate

Monday, March 23, 2020

जनता कर्फ्यू का किया जनता ने सम्मान,कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर 25 मार्च तक किया जनपद को लॉक डाउन

कोरोना वायरस जैसी महामारी में मुस्तैदी से डटे कर्मचारियों के उत्साहवर्धन के लिए ताली थाली बजाकर किया उत्साहवर्धन


लखीमपुर खीरी।। जनता कर्फ्यू में जगह-जगह पसरा रहा सन्नाटा जनता कर्फ्यू के दौरान बाजार में माल दुकानें व पेट्रोल पंप बंद रहे वहीं प्रशासन पुलिस और पत्रकार लेते रहे नगर के हालातों का जायजा और इसी बीच मेडिकल स्टोर और डाक्टरों ने जनता के लिए खुले रखे अपने प्रतिष्ठान बताते चलें भारत में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री द्वारा जनता कर्फ्यू का आह्वान किया गया था इसी श्रंखला में उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी में जनता कर्फ्यू लगाया गया वहीं कर्फ्यू के दौरान शहर से लेकर गांव तक पसरा रहा सन्नाटा जनता कर्फ्यू का असर दिखाई दिया जगह-जगह दुकानें बंद रखकर घरों में जनता रह रही थी कोरोना वायरस को हराने को लेकर जनता कर्फ्यू का सम्मान किया गया वहीं पुलिस प्रशासन की सतर्कता भी जगह-जगह देखने मिली तथा जनपद की सारी सीमाओं को सील किया गया। साथ ही शासन प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने जगह-जगह पर गश्त करके लोगों को समझाया कि बहुत ज्यादा इमरजेंसी हो तो ही घर से निकले अन्यथा नहीं। वहीं कर्फ्यू के दौरान कोरोनावायरस जैसी महामारी से बचाव के लिए पुलिस प्रशासन व डॉक्टर्स की टीम देशभर में कार्यरत है उनके उत्साहवर्धन के लिए शाम 5:00 बजे ताली ताली बजाकर उनका उत्साहवर्धन जनता ने किया फिलहाल मुख्यमंत्री के आदेश अनुसार लखीमपुर खीरी में 25 मार्च तक लाफ डाउन किया गया है।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: