Translate

Monday, March 23, 2020

स्वच्छता और जागरूकता ही कोरोना वायरस से बचाव है : आदर्श सिंह बघेल


लालगंज,रायबरेली।। हार हो जाती है जब मान लिया जाता है,जीत तब होती है जब ठान लिया जाता है।शकील आजमी की यह नज्म आज के कोरोना माहौल पर बिल्कुल सटीक बैठ रही है। रेलकोच कारखाने के भारतीय मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष आदर्श सिंह बघेल लोगो को नावेल कोरोना वायरस से बचाव के लिये लगातार जागरूक करने का कार्य कर रहे है। आदर्श सिंह बघेल ने कहा कि आज विश्व के नामचीन देश जो कुछ नही कर सके है वो भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर दिखाया है।कोरोना वायरस की चैन को तोडने के लिये प्रधानमंत्री का जनता कर्फ्यू कारगर साबित होगा।श्री बघेल ने कहा कि सोशल मीडिया पर फैल रहे अफवाहो पर ध्यान न दे।स्वयं से बचाव करते हुये दूसरो को भी स्वच्छता और संक्रमण के लिये जागरूक करे।जरूरत
पडने पर ही भीड भाड वाले स्थानो पर जाये अन्यथा अपने घरो पर ही रहे।कोरोना वायसर अधिकांशतः एक दूसरे को छूने से फैल रहा है।लोगो से हाथ न मिलाये।बाहर से घर पहुंचने पर सबसे पहले साबुन से अच्छी तरह हाथ धुले उसके बाद ही परिजनो को स्पर्श करे।मास्क का भी प्रयोग कर सकते है।घरो को सैनेटाइज कर सकते है।प्रधानमंत्री की अपील से निश्चित रूप से कोरोनावा यरस को रोकने मे सफलता हासिल होगी।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: