Translate

Thursday, March 26, 2020

डीएम-एसपी लॉक डाउन स्थानों का निरीक्षण व कार्यवाही करते हुए

डीएम-एसपी ने लाकॅडाउन पर क्षेत्र का किया औचक निरीक्षण अनावश्यक घूमने वालों पर कड़ी कार्यवाही कर चेताया

रायबरेली।। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई ने लॉक डाउन पर जनपद के सिविल लाईन चौराहा, सारस चौराहा सहित विभिन्न क्षेत्रों व स्थानों पर जाकर स्थिति का जायजा लिया। सड़कों पर आमजन न दिखाई न देने पर संतोष व्यक्त किया तथा इसी प्रकार जनपदवासियों से अपील है कि घरों में रहकर कोरोना वायरस की चैन को तोड़ने में प्रशासन/पुलिस का सहयोग देते रहे। जिलाधिकारी ने कोरोना वायरस कोविड 19 के सक्रमण से बचाव व रोक थाम के लिए जनपद वासियों से अपील की है कि 14 अप्रैल तक लॉकडाउन के दौरान अपने-अपने घरों में अपने परिवारों के साथ रहे कोई भी व्यक्ति अपने घरों से बाहर न निकले। कार्ययोजना बनाकर जनपद के सभी वार्डो व समस्त तहसीलों गल्ली मौहल्लों में आवश्यक खाद्य सामग्री की आपूर्ति नियमित सूचारू रूप से कराई जा रही है। इसके अलावा एम्बुलेन्स 102, 108 व यूपी 112 व जनपद के कंट्रोल रूम पूरी तरह से सक्रिय है।  जिलाधिकारी ने इससे पूर्व डिग्री कालेज चौराहें के पास अनावश्यक घुमते हुए लोगों को पकड़ा, लोगों द्वारा दवा व आटा लेने का बहाना कर झूठ बोलने पर कड़ी फटकार लगाने के साथ ही कहा कि झूठ बोलते हुए शर्म नही आ रही है और कोरोना वायरस की महामारी को आप लोग मजाक बनाये हुए है जिस पर उन्होंने गाडि़यों को सीज कराया तथा जेल भेजने की भी कार्यवाही करने को कहा। लाउड स्पीकर के माध्यम से लोगों को चेताया कि घरों में रहे अनावश्यक बाहर निकलने पर धारा-188/271 भा0दं0वि0 के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि आवश्यक सेवाओं के लिए कोई रोक नही है वे यथावत चलती रहेगी। 

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: