Translate

Thursday, March 26, 2020

लॉकडाउन में कोराना वायरस कोविड 19 संक्रमण से बचाव के लिए घर में रहे - सुरक्षित डीएम-एसपी


रायबरेली। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई ने कोरोना वायरस कोविड 19 संक्रमण से बचाव व लॉकडाउन पर कहा है कि घर में रहे सुरक्षित रहें। कोरोना कन्ट्रोल रूम नं0 0535-2203320, खाद्य आपूर्ति/इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम नं0 0535-2203320/2203214, पुलिस कन्ट्रोल रूम नं0 9454417449 तथा टोल फ्री नम्बर 1800 180 5145 यूपी 112 रायबरेली पुलिस, प्रशासन/चिकित्सा/खाद्य आपूर्ति सेवाएं 24ग7 सुरक्षा एवं आपूर्ति हेतु आपके लिए सदैव तत्पर है।  कोरोना वायरस कोविड 19 संक्रमण की रोकथाम व लाकडाउन की अवधि में 2 से अधिक व्यक्तियों को सार्वजनिक स्थल पर एक साथ इकट्ठे होने की पूर्णतया मनाही रहेगी। किसी भी सामाजिक/सांस्कृतिक/ राजनैतिक/धार्मिक/शैक्षणिक/खेल/संगोष्ठी/सम्मेलन/धरना आदि का आयोजन व साप्ताहिक बाजारों का आयोजन, प्रदर्शनियां आदि निषिद्ध रहेगे। बाहर निकलने पर सोशल डिस्टैन्सिंग कम से कम 1 मीटर रखने पर विशेष ध्यान रखे। 
जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने आमजनमानस के लिए कड़े निर्देश दिये है कि अनावश्यक बाहर निकलने पर धारा-188/271 भा0दं0वि0 के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी। किराना, दूध, फल, सब्जी, अनाज विक्रेता एवं अन्य आवश्यक सेवाओं से सम्बन्धित कर्मियों को घर से दुकान/कार्यालय तक जाने-आने की छूट है। छूट प्राप्त व्यापार/सेवाओं में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, गृह एवं गोपन/कारागार प्रशासन एवं सशस्त्र बल, कार्मिक विभाग एवं जिला प्रशासन, ऊर्जा (बिजली कार्यालय व बिलिंग सेन्टर), नगर विकास, खाद्य एवं रसद (फल, सब्जी, दूध, डेरी, किराना, पेयजल, चिकन, अंडा, मीट) आपदा एवं राहत/राज्य सम्पत्ति विभाग, सूचना जन सम्पर्क व सूचना प्रौद्योगिकी, अग्निशमन/सिविल डिफेंस, आपात कालीन सेवायें, आईटी सम्बन्धित सेवाएं (टेलीफोन, इन्टरनेट, डेटा सेन्टर), डाक सेवाए, बैंक, एटीएम/बीमा कम्पनियां/वर्दीधारी सुरक्षा गार्ड, ई-कामर्स (खाद्य वस्तु होम डिलेवरी/ग्रासरी), मीडिया, पेट्रोल पम्प, एल0पी0जी0 आयल एजेंसी, दवा की दुकान/निर्माण/चिकित्सीय उपकरण इकाइयां, आवश्यक वस्तु एवं खाद्य सामग्री थोक एवं फुटकर विक्रेता, पशु चिकित्सा एवं पशु आहार विक्रेता, मत्स्य आहार/कृषि बीज/रसायन उर्बरक का परिवहन सामान्यतः अनुमन्य रहेगा।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
iframe allow="accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen="" frameborder="0" height="315" src="https://www.youtube.com/embed/iXtkTFEeAHQ" width="560">

No comments: