Translate

Sunday, March 1, 2020

परिषदीय विद्यालयों में समस्त शिक्षकों को सुधारात्मक कार्य को एक मिशन के रूप में आगे बढ़ाना चाहिए: मिश्रा


शाहजहाँपुर। समस्या पर रुके नहीं सदैव उससे आगे बढ़े और अच्छा कार्य करने वाले का समाज सदैव सम्मान करता है। परिषदीय विद्यालयों में समस्त शिक्षकों को सुधारात्मक कार्य को एक मिशन के रूप में आगे बढ़ाना चाहिए। ब्लाक संसाधन केन्द्र भावलखेड़ा में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य  अचल कुमार मिश्रा ने पाँचवें चरण के निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम समापन पर शिक्षकों से कहते हुए बताया कि बच्चों में बहुत सी प्रतिभाऐ छुपी हुई हैं शिक्षकों को बच्चों से आत्मीयता बनाकर वह प्रतिभाओं को निखारने का कार्य करना चाहिए। यह जरूरी नहीं है कि प्रत्येक बच्चे में बहुत अच्छे परिणाम मिले लेकिन लगातार प्रयास किया जाए तो निश्चित ही कुछ समय बाद परिणाम अच्छे ही होंगे। सभी शिक्षक दीक्षा एप का प्रयोग नियमित रूप से कक्षा शिक्षण में करें जिससे बच्चे रूचि पूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकें। इससे पूर्व प्राचार्य श्री मिश्र ने केन्द्र पर चल रहे प्रशिक्षण के तीनों कक्ष में जाकर निरीक्षण किया गया और शिक्षकों से प्रशिक्षण के संबंध में पूछा तथा भोजन आदि की व्यवस्था को देखकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये और अन्त में पाँच दिवसीय प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को प्रमाण पत्र वितरित किये गये। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी भावलखेड़ा ईश्वर कांत मिश्र,प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मीडिया प्रभारी एवं ब्लाक अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, प्रशिक्षक सुखमीत कौर, सचिन अवस्थी, नीरज वर्मा, हरिशरण तिवारी ,विनायक मिश्र एवं किशोर कुमार गुप्ता सहित प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 150 शिक्षक एवं शिक्षिकाऐ थी। 


गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: