Translate

Saturday, March 7, 2020

कार्यकर्ता अनुशासित रहकर कार्य करें अनुशासनहीनता किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी : जिला उपाध्यक्ष ज्योतिर्मय बरतरिया


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। भाजपा मोहम्मदी विधानसभा की बैठक जिला उपाध्यक्ष ज्योतिर्मय बरतरिया की अध्यक्षता में भाजपा कार्यालय पर संपन्न हुई बैठक के मुख्य अतिथि जिला मंत्री विनोद वर्मा रहे बैठक में कार्यकर्ताओं को आगामी कार्य योजना तथा एमएलसी चुनाव को लेकर तैयार रहने के लिए कहा गया। बैठक में आए हुए मंडल अध्यक्ष मंडल महामंत्री को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष ज्योतिर्मय बरतरिया ने कहा कि संगठन का अनुशासन पर विशेष जोर है सभी कार्यकर्ता अनुशासित रहकर कार्य करें अनुशासनहीनता किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी मुख्य अतिथि जिला मंत्री विनोद वर्मा ने कहा कि मंडल के पदाधिकारी बूथ पदाधिकारियों व अन्य पदाधिकारियों के घरों पर जाना सुनिश्चित करें मंडल अध्यक्ष पूर्व मंडल अध्यक्षों के घर पर माह में एक बार जरूर जाएं इसके अलावा स्नातक व शिक्षक निर्वाचन को लेकर 12 से 15 मार्च तक विधानसभा स्तर पर मतदाताओं की बैठकों का आयोजन तथा 25 मार्च से 1 अप्रैल तक मतदाताओं के घर-घर संपर्क किया जाएगा इसके अलावा उन्होंने कहा के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता अनुशासन का पालन करें भाजपा एक अनुशासित पार्टी है यहां अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी बैठक में स्नातक एमएलसी चुनाव के मोहम्मदी पोलिंग प्रभारी बनाए गए दिनेश गुप्ता पूर्व मंडल अध्यक्ष बरबर अखिलेश त्रिवेदी बहादुर नगर मंडल अध्यक्ष अद्वेत कुमार सिंह राजापुर मंडल अध्यक्ष रामभरोसे बर्मा नगर महामंत्री रवि शुक्ला नगर उपाध्यक्ष सुशील वर्मा गुड्डू गुप्ता पसगवां मंडल अध्यक्ष अमरीश तिवारी सहित सभी मंडल महामंत्री तथा प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: