नसीराबाद, रायबरेली।। मामला नसीराबाद थाना क्षेत्र का है जहाँ एक युवक सात साल तक फ़रेब और झूठ के सहारे गाँव की युवती का शारीरिक शोषण करता रहा और अब लड़की को धोखा दे दिया लड़की के परिवार जनों की तहरीर पर युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है बताते चलें की एक गाँव की युवती ने बीते सोमवार को थाने में तहरीर दी कि गाँव का ही रहने वाला महेंद्र पुत्र राम अवध लोध शादी का झाँसा देकर उसके साथ पिछले सात सालों से दुष्कर्म करता रहा। इस बीच युवती की शादी भी हो गयी और उसने एक बेटी को भी जन्म दिया। युवती का आरोप है कि महेन्द्र के दबाव डालने और शादी करने के वादे पर ही उसने अपने पति से सम्बंध तोड़ दिया ।उसका जीवन बरबाद करके अब आरोपी ने शादी करने से इन्कार कर दिया है और दूसरी जगह विवाह तय कर लिया है।सोमवार को बरीक्षा कार्यक्रम होने ही जा रहा था कि प्राप्त तहरीर के आधार पर पुलिस मौक़े पर पहुंची और महेन्द्र लोध को गिरफ्तार कर थाने उठा लायी।पीड़िता और आरोपी के परिवारीजनों, रिश्तेदारों और सम्भ्रांत लोगों की माँग पर पुलिस ने उन्हें आपसी सुलह समझौते का समय दिया। तत्पश्चात कोई रास्ता न निकलता देख पुलिस ने तहरीर के आधार पर धारा 376 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया औऱ बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने उसे जेल भेजने की कार्यवाही की है।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment