Translate

Tuesday, March 24, 2020

डीह उपखंड कार्यालय में कोरोना बचाव के लिए मास्क और सेनिटाइजर बाटे गए


डीह, रायबरेली। डीह उपखंड कार्यालय में कोरोना के बचाव के लिए  मास्क और सैनिटाइजर बांटे गए। कोरोना के रोकथाम के लिए विभिन्न संस्थाओं द्वारा मास्क और सेनिटाइजर का वितरण किया गया। वही विद्युत उपखंड अधिकारी सौरभ जयसवाल ने डीह उपखंड कार्यालय में मौजूद सभी कर्मचारियों को मास्क और सैनिटाइजर वितरित किया। उपखंड अधिकारी ने कोरोना से बचने के लिए उपाय बताएं। कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए आम जनता को मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करे। कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए सभी व्यक्तियो को मास्क लगाए रखने की जरूरत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस पहल को आम जनमानस गंभीरता से लें। इस महामारी से बचने के लिए बचाव मास्क और सैनिटाइजर और आसपास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। प्रत्येक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति से 1 मीटर की दूरी पर खड़े होकर बात करें। एक दूसरे से हाथ न मिलाएं सावधानी बरतें। इस महामारी से निपटने के लिए लोगों से जागरूक होने की अपील भी की। और कहा कि घर में ही रहे।  बहुत इमरजेंसी ना हो तो घर से ना निकले। अवर अभियंता सौरभ कुमार यादव ने बताया कि समय समय पर जरूरमंद लोगों को सहयोग करते रहते हैं। इसी कड़ी के तहत अब कोरोना वायरस से बचाव की खातिर लोगों में सैनिटाईजर व मास्क बांटकर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। और उन्होंने कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति को  लगता है कि कोरोना वायरस के लक्षण पाए जा रहे हैं तो तत्काल नजदीकी हॉस्पिटल पहुंचकर  अपनी जांच कराएं।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: