Translate

Tuesday, March 24, 2020

लॉक डाउन में अति आवश्यक सामग्री प्रशासन घर-घर देगा : डीएम

लॉकडाउन पर समीक्षा बैठक करते हुए डीएम-एसपी

अति आवश्यक सूचना 
लाकडाउन की स्थिति में कोई व्यक्ति घर से न निकले बाहर, बाहर निकले वालों पर होगी सख्त कार्यवाही : शुभ्रा सक्सेना

आज रात्रि 12 से 27 मार्च रात्रि 12 बजे तक जनपद पूर्णतः रहेगा लाकडाउन

आवश्यक सेवाओं पर कोई रोक नही है, यथावत रहेगी चालू : डीएम


रायबरेली।। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई ने बचत भवन के सभागार में कोविड 19 की रोक थाम के लिए जनपद में 25, 26 व 27 मार्च 2020 रात्रि 12ः00 बजे तक जनपद को पूर्णतः लाकडाउन कर दिया गया है। ड्यूटी पर लगे अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में आमजन मानस से सामान्जस्य बनाकर उनसे अपनी करे कि कोविड 19 कोरोना वायरस की गम्भीरता को समझते हुए जनता कर्फ्यू के भांति घरों पर रहें उनके आवश्यक खाद्य सामग्री दवा, गैस आदि मूलभूत सुविधाओं का इंतेजाम घर पर ही कर दिया जायेगा। अस्पताल/फार्मेसिस्ट/मेडिकल स्टोर, पैथालॉजी एवं अन्य आवश्यक वस्तु अधिनियम के अन्तर्गत अधिसूचित सामग्री यथा किराना (ळतवबमतपमे), रसोई गैस, दूध, राशन, सब्जी/फल इत्यादि आवश्यक सेवाओं पर कोई रोक नही है जो यथावत चालू रहेंगी। पूरी लिस्ट सम्बन्धित क्षेत्र के अधिकारी व पुलिस कर्मी एवं जगह-जगह पर पम्पलेट के माध्यम से जनपद के समस्त एसडीएम, बीडीओं, सीओ, थाना प्रभारी आदि के माध्यम से जानकारी पेट्रोलिंग के माध्यम से दी जायेगी। जनपद में लाकडाउन 24 मार्च की मध्य रात्रि से लागू कर दिया जायेगा। लाकडाउन 27 मार्च की रात्रि 12ः00 बजे तक चलेगा। लाकडाउन की अवधि में सड़कों पर आवश्यक रूप से नही निलना है उद्देश्य यह है कि कोरोना वायरस के सक्रमण से सभी को बचाना व उसके फैलने को रोकना है। उन्होंने कहा कि नवरात्र पर्व पूजा, नमाज आदि के लिए मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारा, चर्च आदि धार्मिक स्थलों पर नही जाना है और न ही भीड़भाड करनी है। जनपद के समस्त धर्मगुरूओं से अपील है कि मंदिर, मस्जिदों में भीड़ न होने दें लोगों अपने-अपने धर्मिक व नमाज अपने घरों पर करें। जान है तो जहान है। सबसे पहले कोरोना की चैन को तोड़ते हुए भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा दिये गये निर्देशों का अनुपालन करना है सरकार द्वारा प्रदेश को लाकडाउन इस लिए किया जा रहा है कि ताकि लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से बचे और अपने-अपने घरों व क्षेत्र के लोगों को भी घरों में रहने की सहलाह दें।  जिलाधिकारी ने कहा कि पुलिस प्रशासन शालीनता के साथ लोगों को घरों में रहने के लिए कहें किसी भी व्यक्तियों से अभ्रता न करें। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों के प्रधानों से अपील की है कि ग्रामीण क्षेंत्रों में ग्रामीणों को लाक डाउन की स्थिति में घरों के अन्दर ही रहने को कहे शहर व क्षेत्र गांव आदि जगह व स्थानों पर    आनावश्यक दिखाई पड़ने पर उनके विरूद्ध एफआईआर व कड़ी कार्यवाही की जायेगी। जो श्रमिक है उन्हें लाकडाउन के दौरान घर पर रहे। पुलिस अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहे साथ ही कोरोना सक्रमण को देखते हुए स्वयं भी भीड़ इक्ठ्ठा न होने दें। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने-अपने घरों में जुता-चप्पल आदि बाहर ही रखें क्योकि उनसे भी कोरोना का सक्रमण फैलने का सम्भावना है। साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये। साबुन से अच्छी तरह से हाथ बार-बार धोए। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने बाहर से आने वाले ऐसे यात्री जो बिना बताए अपने घर पर चले जाते हैं उनकी सूचना प्राप्त होने पर पुलिस और मजिस्ट्रेट के द्वारा संयुक्त निरीक्षण कर अवलिम्ब आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। जनसामान्य से सहयोगार्थ एवं आवश्यक सूचना के लिए कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया। जिसका दूरभाष नम्बर 0535-2203320 है। नियंत्रण कक्ष पर 24 घंटे शिफ्टवार कर्मचारी की ड्युटी लगाई गई है। नियत्रंण कक्ष पर सैनेटाइजर, हाथ धोने हेतु साबुन व पानी आदि की व्यवस्था के साथ-साथ साफ-सफाई की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कार्यालयों में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश पुरी तरह से वार्जित कराये इसके अलावा कार्यालय के कर्मचारी बार-बार साबुन व सेनेटाइजर से भली-भांति अपनें हाथों को साफ रखे तथा एक दूसरे से कुछ दूरी बनाकर शासकीय कार्य करें। उन्होंने कहा कि जिलें में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है कोरोना से किसी को भयभीत नही होने की जरूरत है प्रत्येक दशा में धैर्य व शान्ति व्यवस्था बनाये रखे अफवाहो से दूर रहें। उन्होंने चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि चिकित्सा स्टाफ व एम्बुलेंस को दुरूस्त रखकर सूचना मिलने पर तत्काल पहुचें। लाक डाउन से सम्बन्धित शासन के दिशा निर्देशो का कड़ाई से अनुपालन किया जाये। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई ने भी समस्त थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये है। बैठक में समस्त एसडीएम, एएसपी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, उप जिलाधिकारी वि0रा0, नगर मजिस्ट्रेट, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, एडी सूचना प्रमोद कुमार, मो0 राशिद, एआरटीओ, आबकारी अधिकारी, समस्त सीओ आदि जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे। 

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: