Translate

Thursday, March 5, 2020

सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी अतिक्रमणकरी अपनी हरकतों से बाज नहीं


महराजगंज,रायबरेली।। प्रदेश सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी अतिक्रमणकरी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला महराजगंज विकासखंड क्षेत्र के राई मऊ गांव का प्रकाश में आया है। जहां अतिक्रमणकारियों ने शिव मंदिर के चबूतरे के चारों तरफ और मंदिर परिसर में कब्जा कर अपना स्वामित्व बता रहे हैं। आपको बता दें कि, शिव मंदिर विराजमान राई मऊ जनजागरण समिति रजिस्टर्ड रायबरेली के प्रबंधक मनोज कुमार मिश्रा ने उप जिला अधिकारी महराजगंज को एक शिकायती पत्र के माध्यम से कहा है कि, उनकी ग्राम सभा के ग्राम राई मऊ में एकमात्र अति प्राचीन शिव मंदिर है। जिसकी देखरेख पूजा-पाठ व संरक्षण आदि शिव जी मंदिर विराजमान राय मऊ जन जागरण समिति द्वारा किया जा रहा है। परंतु विपक्षीगणों धर्मेंद्र कुमार पुत्र लोधेश्वर, रमेश कुमार पुत्र स्वर्गीय प्रभु दयाल निवासी ग्राम राई मऊ मजरा ओई थाना हरचन्दपुर तहसील महराजगंज जनपद रायबरेली ने अपने कुछ अराजक तत्व मित्रों के साथ मिलकर शिव मंदिर पर अतिक्रमण करके देवस्थान का अपमान कर रहे हैं तथा मंदिर को ध्वस्त कर मंदिर की संपत्ति को हड़पना चाहते हैं। जिससे संपूर्ण ग्राम वासियों की धार्मिक आस्था व भावनाओं को ठेस पहुंच रहा है जिस कारण प्रार्थी व संपूर्ण ग्रामवासी निम्न कार्यवाही का आग्रह करते हैं। शिव मंदिर व परिसर तथा मंदिर की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कर जीर्णोद्धार आदि कराए जाने हेतु शिव मंदिर की भूमि की रेख देख संरक्षण व संचालन हेतु शिव जी मंदिर विराजमान राई मऊ के संरक्षण में शिव जी मंदिर विराजमान राज मऊ जन जागरण समिति रायबरेली को नियुक्त किया जाए। शिव मंदिर समिति के प्रबंधक मनोज कुमार मिश्रा ने एसडीएम विनय कुमार सिंह को दिए गए शिकायती पत्र में शिव मंदिर की भूमि से अतिक्रमण व अवैध निर्माण हटवा कर अतिक्रमणकारियों द्वारा उक्त भूमि से अर्जित आय को अतिक्रमणकारियों से वसूल कर मंदिर का जीर्णोद्धार कराए जाने की अपील की है। उक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए एसडीएम विनय कुमार सिंह ने कहा है कि, पुलिस और राजस्व को जांच सौंप दी गई है। रिपोर्ट आने पर गरिमामय स्थित बहाल की जाएगी।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: