आगरा।। मे होली के त्योहार को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार के निर्देशानुसार जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस चेकिंग अभियान में अवैध शराब ज्वारी सट्टेबाजों पर शिकंजा कसा जा रहा है।अज्ञात व्यक्ति द्वारा दी गई सूचना पर थाना अध्यक्ष महेश सिंह की नेतृत्व में थाना बरहन पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सूचना के आधार पर थाना बरहन क्षेत्र में जुआ खेला जा रहा है। सूचना पाते ही बरहन पुलिस ने छापा मारा छापे के दौरान 9 बाइक एक एक्टिवा 24400 रूपये 7 मोबाइल फोन विभिन्न विभिन्न कंपनियों के और 6 ज्वारी पकड़े गए जिनके नाम इस प्रकार हैं राजेंद्र सिंह पुत्र लालाराम निवासी रावत कॉलोनी, तिलक सिंह पुत्र महावीर सिंह निवासी नगला खरगा, राजकुमार पुत्र बांके लाल निवासी नगला राय, राजेंद्र पुत्र सूरजपाल सिंह निवासी घड़ी टिकेट, अनिल कुमार पुत्र नाथूराम निवासी घड़ी टिकेट, प्रमोद कुमार पुत्र नत्थू लाल निवासी शेखपुरा खेरागढ़ है। मौके पर पकड़े गए जुआरियों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है ।इस कार्रवाई को देखते हुए शराबियों चोरों सट्टेबाजों जुआरियों में हड़कंप मच गया है ।जुआ पकड़ने वाली टीम में थाना अध्यक्ष महेश सिंह उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार पवन कुमार सर्वेश कुमार ज्ञानवीर सिंह अखिलेश कुमार रवि कुमार अमरपाल आशीष अरुण कुमार मौजूद रहे काफी समय से थाना बरहन क्षेत्र में हो रही इन घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए बरहन थाना अध्यक्ष की अध्यक्षता में एक टीम गठित की गई थी। टीम गठित होने से सट्टेबाजों जुआरी दारूबाज मैं हड़कंप मच गया है।
योगेश चौहान ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment