रायबरेली।। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने उपजिलाधिकारी महाराजगंज को कस्बे के मार्गो पर जाम की समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिये थे। उपजिधाधिकारी महाराजगंज ने निर्देश को संज्ञान में लेते हुए प्रभारी/थानाध्यक्ष महाराजगंज एवं अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत महराजगंज को निर्देश दिये थे कि पुलिस चौकी चौराहे व आस-पास के क्षेत्र पर जाम लगने की समस्या के निस्तारण के लिए टैम्पों, टैक्सी व सरकारी बसों का ठहराव व्यस्त मार्केट से दूर के स्थान पर चिन्हित किए जाने को कहा गया था जिसके अन्तर्गत इन्हौना तिराहे के पास, ईदगाह हैदरगढ़ रायबरेली मार्ग के आस-पास व वर्मा राइस मिल के आगे किसी सुलभ स्थान को आटो/बस संचालकों को अपने वाहन खड़े कर सवारियों को बिठाने हेतु चिन्हित करें। आटो/बस संचालकों की एक बैठक कर नवीन व्यस्था से अवग करा दें 8 मार्च 2020 के पश्चात कोई भी व्यवसायिक वाहन सवारिं को बैठाने के लिए उन नवीन चिन्हित स्थानों के अतिरिक्त अपने वाहनों को नहीं खड़ा करेगा। उल्लघंन करने वालों पर सुसंगत धाराओं में कार्यवाही कर दी जाये।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment