Translate

Thursday, March 5, 2020

होली के त्यौहार को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की


महराजगंज,रायबरेली।। होली के त्यौहार को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक आयोजित कर लोगों को होली का त्यौहार शांतिपूर्वक मनाने का आग्रह किया बैठक में कोतवाली क्षेत्र के 3 गांवो में होलिका दहन की समस्या को लेकर विचार विमर्श कर मामलों का निपटारा किया गया एसडीएम विनय कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र चतुर्वेदी की मौजूदगी में संपन्न बैठक में एसडीएम ने कहा त्यौहार को त्योहार के रूप में मनाएं लेकिन अपनी खुशी के लिए किसी की खुशी में खलल ना डालें उन्होंने बावन बुजुर्ग बल्ला में होलिका दहन स्थान के परिवर्तन को लेकर ग्राम प्रधान व शिवकुमार के मध्य विवाद का निपटारा किया वार्ता के दौरान क्षण भी आया जबकि प्रधान प्रतिनिधि राम केदार मौर्या फफक फफक  कर रो पडे और माहौल गमगीन हो गया के आंखों से आंसू निकलने से अधिकारी भी द्रवित हो गए इसके अलावा पोखरनी गांव में भी विवाद का समाधान किया गया बैठक में क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र चतुर्वेदी ने कहां की अराजकता फैलाने वाले दंगाई प्रब्रति के लोगों के बारे में उन्हें अवश्य सूचना दे उन्हें सीएम साहब या कोतवाल साहब को सूचित करें नाम गोपनीय रखते हुए तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी उन्होंने मौजूद चौकीदारों का निर्देशित किया कि आज ही वह अपने अपने क्षेत्रों में होलिका दहन के बारे में स्थल निरीक्षण कर कहीं विवाद हो तो उसकी सूचना कोतवाल महराजगंज को दें कोतवाल अरूण कुमार सिंह ने कहा कि शांतिपूर्वक त्यौव्हार निपटाने के लिए नागरिकों के सहयोग की जरूरत है इसमें जनप्रतिनिधियों का रोल अहम है इसी मौके पर उन्होंने डीजे संचालकों को भी कड़े निर्देश दिए कि होली के दिन डीजे का प्रयोग बगैर अनुमति के कतई न किया जाए अन्यथा डीजे जब तक कर लिये जाएंगे इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सूर्य प्रकाश वर्मा शिवबालक पाल राम अभिलाख लोधी डॉक्टर माताफेर पूर्व प्रधान बल्ला छंगा सिंह दयाशंकर धोबी पुटू पासी गंगाराम राजेंद्र मौर्य सभासद फिरोज अहमद अंकुर भाई रबि तोष त्रिपाठी कौशर इंदौरा के प्रधान मोहम्मद शकील के अलावा वरिष्ठ उपनिरीक्षक श्यामचंद्र यादव जमुना प्रसाद त्रिपाठी नरेंद्र वर्मा आदि मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: