Translate

Thursday, March 5, 2020

20 वर्षीय युवक की कुएं में गिरकर मौत


महराजगंज,रायबरेली।। तहसील क्षेत्र के पारा कला गांव में एक 20 वर्षीय युवक के कुएं में गिरकर मौत हो जाने की घटना प्रकाश में आई है। आपको बता दें कि, मिली जानकारी के मुताबिक तहसील क्षेत्र के पारा कला गांव निवासी मोहम्मद हारून 20 पुत्र अनवर अली मुंबई में रहकर अपने और अपने परिवार के जीवनपार्जन के लिए नौकरी करता था। बताया जा रहा है कि, बीती रात को ही वह मुंबई से गांव अपने घर आया था और सुबह उठते ही टहलते हुए वह घर के बाहर निकला और कुएं की जगत पर जाकर बैठ गया, स्थानीय लोगों के मुताबिक को एक ही जगह पर बैठे बैठे अचानक उसे नींद की झपकी आ गई जिससे वह कुएं में गिर गया। जब तक आसपास के लोग दौड़ कर उसे बचाते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं मामले की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची शिवगढ़ थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस हृदय विदारक घटना से परिवारी जनों सहित पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: