Translate

Tuesday, March 24, 2020

कोरोना वायरस को लेकर अखिल भारतिय परिषद ने आम जनमानस से घर मे रहने की अपील की


रायबरेली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कोरोना वायरस से बचाव हेतु आम जनमानस से घर पर रहने की अपील की है।विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री अंकित शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर समस्त भारत वर्ष ने जनता कर्फ्यू का पालन किया व 5 बजे सुरक्षा प्रहरियों, स्वास्थ्यकर्मियों व कोरोना से लड़ रहे योद्धाओं का विभिन्न प्रकार से अभिनन्दन किया।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने  एक साथ पूरे देश मे कैम्पेन चलाकर जनता कर्फ्यू के दिन घर पर रहकर एक किताब पढ़ने का आग्रह किया,जिसे बड़े पैमाने पर समर्थन भी मिला।यह दिखाता है कि हम सब एकजुट होकर विषम परिस्थितियों में भी धैर्यपूर्वक संघर्ष जारी रखते हैं।आज हम सभी को शासन द्वारा निर्दिष्ट नियमों का पालन करना है,जिससे संक्रमण श्रृंखला टूट जाये।हमें मिलकर कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जीतना है।हम सभी अनावश्यक घर से बाहर न निकलें।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: