शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में पर्यावरण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि प्लास्टिक पर पूर्ण रूप से बैन लगा दिया गया है। परन्तु फिर भी अभी पाॅलिथीन का उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिये कि नगर निगम, नगर पंचायत पाॅलिथीन पर सख्त कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। जो भी पाॅलिथीन जब्त की जाए वह लोक निर्माण विभाग को समर्पित करे। ताकि पाॅलिथीन का उपयोग सड़कों के निर्माण में किया जा सके। उन्होंने कूड़ा प्रबन्धन के सम्बन्ध में कहा कि नगर निगम व नगर पंचायते सूखे व गीले कूड़े को पृथक-पृथक व्यवस्था करें। गीले कूड़े की डम्पिंग अलग की जाए जिससे कूड़े को खाद के रूप में परिवर्तित किया जा सके। मलबा के सम्बन्ध में कहा कि एक प्लाॅट चिन्हित किया जाए और टोल-फ्री-नम्बर जारी किया जाए। ताकि मलबा को एक निश्चत स्थान पर डम्पिंग की व्यवस्था हो सके। पार्कों में कूड़ा जलाने की बात संज्ञान में आने पर उन्होंने निर्देश दिये कि पार्कों में गड्ढे खोदे जाए और कूड़े गड्ढों में डम्प किया जाए ताकि वह खाद्य में कंवर्ड हो जाये और उसे उपयोग में लाया जा सकेें। श्री सिंह ने गंगा/सहायक गर्रा नदी की धारा से लगभग 100 मीटर की दूरी पर निर्माण पर प्रतिबन्द लगाने को कहा। उन्होंने समस्त विभागाध्यक्ष व नगर निगम, नगर पंचायतों को विशेष रूप से निर्देश दिये कि वृक्षारोपण हेतु माइक्रो प्लान तैयार करे। प्लान में यह भी सुनिश्चित किया जाए कि वृक्षों की सुरक्षा हेतु क्या व्यवस्था की गयी है। उन्होंने 22 मार्च, 2020 को विश्व जल दिवस के अवसर पर समस्त विभाग को निर्देश दिये कि विश्व जल दिवस के दिन गोष्ठियाँ करें, तथा नगर निगम व पंचायत विभाग को विशेष रूप से यह निर्देश दिये कि उक्त दिवस में जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित करायें। रेन वाटर हाॅर्वेस्टिंग के सम्बन्ध में कहा कि घरों में रेन वाटर हाॅर्वेस्टिंग की व्यवस्था लागू की जाए। ताकि भविष्य में जल के संकट का सामना न करना पड़े। इस सम्बन्ध में उन्होंने लोगों को जागरूक करने के लिए भी कहा। उन्होंने ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिये कि वाहनों को पार्किंग स्थल पर ही खड़ा करायें। रोड पर खड़े वाहनों का चालान करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने ढाईघाट चैराहे का निर्माण कराने के निर्देश अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को दिये। ढाईघाट चैराहे को गंगा चैराहे के नाम से तथा चैराहे पर गंगा जी की प्रतिमा लगाने के निर्देश दिये। उक्त चैराहे पर संकेत चिन्ह व स्पीड ब्रेकर भी बनवाने को कहा। उन्होंने कहा कि यह कार्य शीर्ष प्राथमिकता से किया जाना सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0राजीव कुमार गुप्ता, नगर आयुक्त श्री संतोष कुमार शर्मा, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्री रामसेवक द्विवेदी, डी0एफ0ओ0 श्री आदर्श कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment