Translate

Friday, March 13, 2020

सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक से की शिकायत


बिलारी,मुरादाबाद।। रोडवेज कंडक्टर की मनमानी की शिकायत सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक से की गई है श्रीमती मीरा अग्रवाल इंटर कॉलेज अमरपुर काशी के प्रधानाचार्य विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि बिलारी से अमरपुर काशी जाने के लिए बस में सवार हुए थे। कंडक्टर ने पहले तो बैठाने से मना कर दिया खाकी चंदौसी का टिकट लेना पड़ेगा इस पर उसको समझाया गया कि अमरपुर काशी में 40 साल पुराना फेयर स्टॉपेज है। इस पर कंडक्टर राजी हुआ और हाथ से टिकट बना कर दिया इसके बाद दुगना किराया भी वसूला गया।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: