Translate

Friday, March 6, 2020

गेहूँ क्रय केन्द्रों में किसानो को गेहूँ को क्रय व न्यूनतम समर्थन मूल्य लाभ दिलाने की कार्यवाही पूर्ण करें : शुभ्रा सक्सेना

रबी विपणन वर्ष 2020-21 में 89 गेहूँ क्रय केन्द्रों की सूची अनुमोदित

पंजीकरण व अन्य सहायता के लिए कृषक कंटोल रूम नं0 0535-2210010 या टॉल फ्री नम्बर 18001800150 पर करे सम्पर्क


रायबरेली।। रबी विपणन वर्ष 2020-21 के लिए किसानों से सीधे गेहूँ क्रय किये जाने और उन्हें न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ दिलाये जाने हेतु जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने एजेन्सीवार कुल 89 गेहूँ क्रय केन्द्र अनुमोदित किये गये है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये है कि किसानों से सीधे गेहूँ खरीद 1 अप्रैल से 15 जून 2020 तक कृषकों से खरीद की जाये। इस वर्ष गेहूँ का समर्थन मूल्य 1925 प्रति कुतल निर्धारित है। बिचौलियों से बचने के लिए कृषक का पंजीकरण खाद्य तथा रसद विभाग के बिण्नचण्हवअण्पद पोर्टल पर कराये। इस वर्ष ओटीपी आधारित पंजीकरण की व्यवस्था की गयी है जिसके लिए कृषक पंजीकरण के समय अपना वर्तमान मोबाइल नम्बर ही अंकित करायें जिससे एसएमएस के द्वारा प्रेषित ओटीपी को भरकर पंजीकरण प्रक्रिया को पूर्ण किया जा सके। पंजीकरण किसी भी जन सुविधा केन्द्र, साइबर कैफे या स्वयं के द्वारा कराया जा सकता है। बिना पंजीकरण कराये किसान सरकारी केन्द्रों पर अपना गेहूँ नही बेच सकते है। 
जिलाधिकारी ने कहा है कि किसान अपनी खतौनी में दर्ज नाम का पंजीकरण सही-सही दर्ज करायेंगे। पीएफएमएस के माध्यम से त्वरित भुगतान सुनिश्चित करने के लिए किसान से अपील है कि सीबीएस युक्त बैंक में चल रहे एकल बैंक खाता का ही नम्बर पंजीकरण के समय दें साथ ही पंजीयन के समय बैंक खाता एवं आईएफएससी कोड भरने में विशेष सावधानी रखें। किसान पंजीयन का राजस्व विभाग के भू-लेख पोर्टल से लिंकेज कराया गया है। किसानों द्वारा कराये गये पंजीयन नाम की भिन्नता की स्थिति में समस्त उपजिलाधिकारियों द्वारा ऑनलाइन सत्यान किया जायेगा। गेहूँ विक्रय के समय पंजीयन प्रपत्र के साथ कम्प्यूटरराईज्ड खतौनी, फोटोयुक्त पहचान पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ठ की छायाप्रति अवश्य साथ लाये। अधिक जानकारी के लिए टॉल फ्री नम्बर 18001800150 पर तथा जनपद व तहसील क्षेत्रों के खाद्य विपणन अधिकारी या ब्लाक के विपणन निरीक्षक से सम्पर्क कर सकते है तथा जनपद में स्थापित कंट्रोल रूम नं0 0535-2210010 पर सम्पर्क किया जा सकता है। 
जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने जिला खाद्य विपणन अधिकारी को सख्त निर्देश दिये है कि रबी खरीद वर्ष 2020-21 में सीधे किसानों से गेहूँ खरीद पंजीयन विगत 1 मार्च से प्रारम्भ कर दिया गया है। रबी विपणन वर्ष में किसानों से सीधे गेहूँ को क्रय किये जाने और उन्हें न्यूनतम समर्थन मूल्य लाभ दिलाने की आवश्यक कार्यवाहियां पूरी कर इस सन्दर्भ में प्रचार-प्रसार आदि कर किसानों की सुख-सुविधाओं की व्यवस्था इलेक्ट्रानिक कांटा आदि की व्यवस्था गेहूँ क्रय केन्द्रों पर रखे। किसानों से गेहूँ क्रय करने में किसी भी प्रकार की कोई कमी व लापरवाही न बरती जाये। जनपद में रबी विपणन वर्ष 2020-21 में गेहूँ क्रय केन्द्रो को तहसीलवार एजेन्सी को नामित किया गया है। जिसमें खाद्य विभाग के 09, आवश्यक वस्तुत निगम के 06, पी0सी0एफ0 के 55, यूपी एग्रो0 के 03, उ0प्र0 कर्मचारी कल्याण निगम के 03, उपभोक्ता सहकारी संघ के 11 तथा भारतीय खाद्य निगम के 02 कुल 89 गेहूँ क्रय केन्द्रों की सूची अनुमोदित कर दी गई है। सभी तहसील के सभी विकास खण्डों में निर्धारित स्थानों पर गेहूँ क्रय केन्द्र संचालित किये जायेंगे। जिसमें खाद्य विभाग के 09 - रायबरेली मण्डी, हरचन्दपुर, डलमऊ, ऊँचाहार, सलोन मण्डी, डीह, छतोह, लालगंज मण्डी, महराजगंज उप मण्डी तथा आवश्यक वस्तु निगम के 06 - सतावं, हरचन्दपुर, अमावां, डलमऊ, सलोन मण्डी, छतोह गेहूँ क्रय केन्द्र है इसी प्रकार यू0पी0 एग्रो0 के 03 - सलोन मण्डी, मऊ व महराजगंज मूंगताल है। कर्मचारी कल्याण निगम के 03 - जगतपुर, सहन टेकारी, महराजगंज उप मण्डी। उपभोक्ता सरकारी संघ के 11 - क्रय विक्रय सहकारी समिति लि0 रायबरेली मण्डी, सा0स0स0 खागीपुर सड़वा, भावं, अटौरा बुजुर्ग, खिजिरपुर करौंदी, रहवां, देवानन्दपुर, यू0पी0एस0एस0 कचौंदा, रसूलपुर (समरहदा) पूरे गोसाई दक्षिणी, लालगंज उप मण्डी। भारतीय खाद्य निगम के 02 - रायबरेली मण्डी, बुकांवा टीसाखानपुर। पी0सी0एफ0 के 55 - सा0स0स0लि0 उत्तरपारा, सनही सेमरा, खुरेहटी गोंदवारा, रतन्सीपुर, कोरिहर, रसेहता, डिघिया, दुसौती, बल्लाबावन बुजुर्ग, लोधवामऊ, लोदीपुर उत्तरावां, घुरवारा, राधाबालमपुर, सांई, सुकठा पश्चिम, अरखा, मतरौली, रोहनिया, उमरन, भीख सिद्धौर पारी, घरई, खैरहनी पहाड़गढ़, टेकारी दांदू, डीह, छतोह, नसीराबाद, मल्केगांव, सरेनी, खीरों, बैंती, हलोर, अतरेहटा, चन्दापुर, कसरावां, कलुईखेड़ा तथा पी0सी0एफ0कृ0से0कें0 गंगागंज, गढ़ी गोदाम, डलमऊ, मधवापुर, ऊँचाहार, पटेरवा, बन्नामऊ, निहस्था, रानीखेड़ा, महराजगंज, बन्नावां, सहकारी संघ के करहिया बाजार, जायस, शिवगढ़ एवं डीसीडीएफ एट सब्जी आदि गेहूँ क्रय केन्द्र स्थापित किये गये है। 

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: