तिलहर,शाहजहांपुर। नगर के प्रसिद्ध बुजुर्ग हजरत सैयद शाह शम्सुद्दीन मियां रहमतुल्लाह अलैह के 185 वां सालाना उर्स शरीफ 7 मार्च से शुरू होकर 9 मार्च तक होगा। उर्स की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बाहर से आने वाले जायरीन के खान-पान व ठहरने की व्यवस्था की गई है। उर्स में मशहूर कव्वालों की धूम रहेगी। मोहल्ला कच्चा कटरा स्थित दरगाह हजरत सैयद शाह शम्सुद्दीन मियां रहमतुल्लाह अलैह के सज्जादानशीन इकबाल हुसैन उर्फ फूल मियां ने बताया कि सालाना उर्स शरीफ में सात मार्च को रात आठ बजे से मीलाद शरीफ होगी। आठ मार्च को रात नौ बजे से जलसा ईद मीलादुन्नबी होगा। जिसमें पीरे तरीकत हजरत सैयद बादशाह हुसैन मियां वास्ती, हजरत सैयद उवैस मुस्तफा वास्ती सज्जादानशीन खानकाह बिलग्राम शरीफ, मौलाना सैयद जफर मसूद अशरफी जीलानी किछौछा शरीफ, मौलाना कारी फुरकान रज़ा नूरी बीसलपुरी, मौलाना डा. यासीन अली उस्मानी बदायूं, शहर इमाम मौलाना हुजूर अहमद मंज़री, मौलाना अनवार अहमद कादरी सीतापुर, कारी फसीह मुजीबी फर्रखाबाद ,शायर मुस्तफा रज़ा, मुर्तज़ा रज़ा अज़हरी बरेली, कारी अली अहमद, सददाम रजा कटरवी, कौनैन रज़ा, अबरार रज़ा कटिहार, मौलाना निज़ामुद्दीन, हाफिज़ अनीस आदि को आमंत्रित किया गया है। फूल मियां ने बताया कि नौ मार्च को प्रातः आठ बजे से तकरीर उलमा-ए-कराम व प्रातः दस बजे कुल शरीफ के बाद कव्वालियां होंगी। रात नौ बजे से महफिले समा में मशहूर कव्वाल अबरार फरीद साबरी कव्वाल, आसिफ साबरी मेरठ, समीर हयात निजामी दिल्ली, फहीम वारसी गुलाम वारिस अमरोहा कव्वाल के अलावा अन्य फनकार कव्वालियां पेश करेंगे। उन्होंने बताया कि बाहर से आने वाले जायरीन के खान-पान व ठहरने की व्यवस्था की गई है। इस बार भी उर्स शरीफ का प्रोग्राम फेसबुक व यूट्यूब पर लाइव दिखाया जाएगा। उन्होने सभी कार्यकर्ताओं एवं रजाकारों को जिम्मेदारी सौपते हुए बेहतर इंतजाम के साथ उर्स शरीफ सम्पन्न कराने के निर्देश दिये। वली-ए-अहद बिलाल खां ने लोगो से उर्स शरीफ में शिरकत करने की अपील की।
गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment