Translate

Friday, March 6, 2020

लेखपाल संघ की उपशाखा का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न


महराजगंज,रायबरेली।। महराजगंज तहसील में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ उपशाखा में सर्वसम्मति से प्रीति गुप्ता अध्यक्ष व राजू मिश्रा मंत्री निर्विरोध निर्वाचित किए गए बताते चलें कि उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की उपशाखा तहसील महराजगंज जनपद रायबरेली के दिवार्षिक निर्वाचन में प्रीति गुप्ता अध्यक्ष राजीव मिश्रा मंत्री अजय कुमार वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह कनिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार उप मंत्री अमित कुमार शुक्ला कोषाध्यक्ष विकास कुमार कुशवाहा लेखा परीक्षक के रूप में निर्विरोध निर्वाचित किए गए हैं जो महराजगंज तहसील के लेखपाल संघ का प्रतिनिधित्व करेंगे वही चुनाव अधिकारी के रूप में वरिष्ठ नेता मौजूद रहे वहीं निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रीति गुप्ता ने कहा कि जिस उम्मीद और विश्वास के साथ युवाओं ने मुझे अध्यक्ष बनाया है मैं उन सभी लेखपाल भाई बहनों के लिए हर संभव खरा उतरने का प्रयास करूंगी तथा लेखपाल हितों के लिए लड़ाई लड़ती रहूंगी वहीं लेखपाल संघ की उपशाखा में अनेक पदों पर निर्विरोध निर्वाचित होने पर तहसील सभागार में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह भी संपन्न हुआ जिसमें जिले से आए चुनाव पर्यवेक्षक प्रवीण श्रीवास्तव व  लेखपाल संघ के निर्वाचन अधिकारी रामानुज दीक्षित ने पदाधिकारियों ने महराजगंज तहसील के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: