शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह जिलाधिकारी एवं डॉ0 एस. चन्नप्पा पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी गण की उपस्थिति में पुलिस लाइन शाहजहाँपुर में जिलास्तरीय पुलिस मित्र, एसपीओ एवं डिजिटल वॉलेंटियर्स एवं सभी धर्म के नागरिकों के साथ शान्ति समिति गोष्ठी आयोजित की गयी। जिसमे आगामी होली के त्यौहार को सकुशल एवं शहर में निकलने वाले बड़े व छोटे लाट साहब के जुलूसों को सुरक्षित व असुविधा रहित गन्तव्य तक सम्पन्न कराने के सम्बंध में गोष्ठी में सम्मिलित समस्त नागरिको से मादक पदार्थों, मादक पेय पदार्थों का सेवन न करने के सम्बंध में हानियों आदि को बताकर , अराजकता फैलाने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही हेतु पुलिस सहयोग करने एवं सभी से त्यौहार को शांति,सौहार्द,आपसी सदभाव, भाईचारे से मनाने की अपील कर होली की शुभकामनाएं दी गई। जिलाधिकारी एवं डॉ एस चंद्रप्पा पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन का निरीक्षण किया गया जिसमें पुलिस लाइन परिसर, आरक्षी आवासों, मैस, पुलिस कैंटीन आदि का निरीक्षण कर संबंधित कोई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इसी क्रम में थाना क्षेत्र कोतवाली चौक के प्रमुख चौराहो, सर्राफा बाजार, भीड़ भाड़ वाले इलाके आदि के साथ बड़े लाट साहब व छोटे लाट साहब के निकलने वाले जुलूस के मार्गो पर पैदल मार्च किया गया तथा जनता से होली पर आपसी सौहार्द बनाये रखने की अपील की गई।
गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment