आगरा।। जनपद के सदर थाना क्षेत्र के राजपुर चुंगी उखर्रा रोड पर रात्रि 11:00 बजे 54 वर्षीय व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। राजपुर चुंगी उखर्रा रोड पर रहने वाले इंद्रजीत सिंह स्कूल बस ड्राइवर थे सुबह के समय बस चलाने के बाद शाम को उखर्रा चौराहे पर एक खोखे में चाय बकरी का काम करते थे । क्षेत्रवासियों के कह के मुताबिक इंद्रजीत सिंह मद्रा का भी सेवन करता था। रात्रि को करीबन 11:00 बजे चौराहे पर मौजूद सुंदर स्वीट हाउस नामक हलवाई की दुकान के संचालक व संचालक के पुत्रों ने चाय के पैसों को लेकर चाय विक्रेता इंद्रजीत सिंह से कहासुनी हो गई। कहासुनी के दौरान इंद्रजीत सिंह ने अधिक मात्रा में मदिरा का सेवन कर रखा था । हलवाई दुकान के संचालक वह उनके पुत्रों ने इंद्रजीत सिंह से मारपीट करने लगे मारपीट के दौरान इंद्रजीत सिंह की पत्नी को सूचना दी गई ।खबर मिलते ही इंद्रजीत की पत्नी उग्रता देवी वहां पर पहुंच गई ।पत्नी का कहना है की प्रवीन ,भोला व एक अन्य एक साथी ने इंद्रजीत के साथ लात घुसा से मारपीट की थी जब हम बीच-बचाव करने पहुंचे थे तो हमारे साथ भी उन तीनों व्यक्तियों ने मारपीट की थी ।मारपीट के दौरान इंद्रजीत सिंह घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। क्षेत्रीय वासियों ने तत्काल पुलिस प्रशासन को सूचना दी ।सूचना पाते ही आला अधिकारी सहित कई थानों की फोर्स घटनास्थल पर पहुंच गई। तत्काल मारपीट करने वाले दुकान संचालक व उसके पुत्रों को गिरफ्तार कर लिया गया व मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम गृह भेज दिया गया। खबर लिखे जाने तक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट नहीं आई थी। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर ही साफ होगा की मृतक की मौत किस कारण से हुई है।
योगेश चौहान ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment