Translate

Friday, March 13, 2020

स्कूलों में टेबलेट से बहुत जल्द हाजिरी लगाएंगे मास्टर साहब


मुरादाबाद।। अब सुदूर गांव में बैठे मास्टर भी हाथ में टेबलेट लिए स्मार्ट नजर आएंगे। टेबलेट से ही बच्चों की हाजिरी लगाएंगे और स्कूल के क्रियाकलापों का डाटा भी इसी के माध्यम से शासन को भेजेंगे। इसी के माध्यम से प्रेरणा ऐप के सफल संचालन संचालन के लिए शासन की ओर से जल्द ही परिषदीय स्कूलों को टेबलेट उपलब्ध कराए जाएंगे। परिषदीय स्कूलों में शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार के लिए प्रेरणा ऐप लॉन्च किया गया था इस ऐप में शिक्षकों को अपनी फोटो अपलोड करनी थी। जिससे उनकी हाजिरी की पुष्टि होनी थी लेकिन शासन की इस योजना को शिक्षकों का विरोध झेलना पड़ा। कई शिक्षक होना गांव में नेटवर्क ना होने की शिकायत की जिसके बाद अब शिक्षकों को टेबलेट बांटने का निर्णय लिया गया है। अधिकारियों के अनुसार 1 अप्रैल से शुरू होने वाले नए शैक्षिक सत्र से शिक्षकों को टेबलेट दिए जाएंगे।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: