Translate

Friday, March 13, 2020

ज्ञान निकेतन स्कूल मे पढने वाली लडकियो को शोहदों का भय


कानपुर । फजलगंज थाना पुलिस नही ध्यान देती उन लोगो पर जो लगभग रोज ही स्कूल जाने वाली छात्राओं पर फब्ती कसने के अलावा राह चलते छेडा छाडी करते देखे जाते है सूत्र बताते है कि लुक्का राजन का पुत्र हर्ष और उसके साथियों का काम ही यही है कई बार क्षेत्रीय लोगो यहाँ तक स्वयं इन लोगो की हरकतो से अजीज आकर फजलगंज पुलिस को भी शिकायत की पर उन्होंने भी अनसुनी करदी हालात यह है कि अब लोगो ने जन प्रतिनिधियों से शिकायत करने का मन बनाया है मजे की बात यह है कि जिन पुलिस जनो 112 नं से कहा भी जाता है तो वे शिकायत करने वालो का मखौल उडाते है अक्रास टाइम्स प्रतिनिधि ने बात की सच्चाई पूरी तरह जानने के बाद प्रशासन को चेताने के लिए खबर को प्रकाशित करना जरूरी समझा एक तरफ देश के प्रधानमंत्री मोदी जी बेटी पढाओ बेटी बढाओ का मर्मस्पर्शी नारा देते दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन उनके इस ध्येय को नकार देते है तो सभ्य समाज की बेटियाँ कैसे पढेगी शायद इस समाचार को पढने के बाद आला अधिकारी की तन्द्रिल जाग जाए बताते चले शास्त्री नगर के बालिका स्कूल ग्यान निकेतन के अलावा अन्य स्कूलों मे पढने वाली लडकियो के साथ आए दिन देखने को मिलता है।

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: