Translate

Wednesday, March 25, 2020

नगर पंचायत बंडा में समाजसेवियों ने कराया सैनिटाइजर का छिड़काव


बण्डा,शाहजहाँपुर।। कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या को देखते हुए समाजसेवियों ने नगर पंचायत बंडा में सैनिटाइजर का प्रयोग कर लोगों को मास्क वितरित कर कोरोना बीमारी से बचने के लिए जागरूक किया । कोरोना बीमारी से लड़ने के लिए व लोगों को इस बीमारी से बचाने के लिए कस्बे के पुवायां रोड स्थित गुरु तेग बहादुर एजुकेशनल एकेडमी के  मैनेजिंग डायरेक्टर जसवीर सिंह व बण्डा के ग्राम प्रधान पति मोहम्मद इश्हाक उर्फ बड़ेलल्ला ने समाजसेवी के रूप में सैनिटाइजर का छिड़काव मुख्य चौराहे की सभी सड़कों पर कराया । तथा  प्रधान पति ने  जनता से  घर से बाहर न निकलने की अपील की और कहां 21 दिन तक लगातार सैनिटाइजर का करवाते रहेंगे छिड़काव । छिड़काव के दौरान गुरु तेगबहादुर स्कूल के एमडी जसवीर सिंह ने स्वयं खड़े होकर लोगों को कोरोना बीमारी से बचाव के प्रति जागरूक किया । विद्यालय टीम ने सबसे पहले सार्वजनिक स्थानों जैसे बैंक, एटीएम, समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मेडिकल स्टोर व थाना परिसर आदि जगहों पर सैनिटाइजर का छिड़काव कराया । वहीं ग्राम प्रधान पति ने लक्ष्मी नगर, पसियापुर, रामनगर व मुख्य चौराहे आदि जगहों पर दवा का छिड़काव कर लोगों को मास्क वितरित किये । मास्क वितरण के दौरान लोगों को जागरूक भी किया गया। मुख्य चौराहे पर तैनात बण्डा थानाध्यक्ष, एसएसआई संतोष सिंह, दरोगा राजेश सिंह आदि सिपाहियों समेत तैनात होमगार्ड्स ने सड़कों पर आने जाने वाले लोगों को रोककर उन्हें मास्क लगाने को कहा। वहीं प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 21 दिनों तक पूरे देश को लॉकडाउन किये जाने संबंधित नियमों का उल्लंघन करने पर बण्डा पुलिस  ने सख्त रुख अपनाते हुए व घरों में बैठने की सलाह दी । 

बण्डा, शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: