Translate

Wednesday, March 25, 2020

उपयोगी वस्तुओ के दाम छू रहे आसमान, काला बाजारी भी चरम सीमा पर


उन्नाव। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के आदेशों के बाद भी अपनी हरकतों से बाज़ नही आ रहे दैनिक आवश्यक वस्तुओं के विक्रेता।पूरे देश मे 21 दिन के हुए सम्पूर्ण लॉक डाउन के बाद अब शरू हुआ काला बज़ारी का कारोबार।फल, सब्ज़ी, दूध, किराना, गैस, तेल आदि की कीमतों में बड़ा उछाल, मनचाहे दामों में बेच कर खुलेआम कर रहे कालाबाज़ारी। जमाखोरी/काला बाज़ारी करने वाले विक्रेता अब आवश्यक वसतुओं की कमी होने की बात कर झाड़ रहे पल्ला।मजदूर, ठेला चालक, खोमचा लगाने वालों व्यक्ति अब भूखा सोने को मजबूर। जमाखोर छोटे दुकानदारों की माने तो थोक दुकानदारों ने बढ़ाया रेट, ग्राहक हो रहे परेशान। 26 सौ रुपये कुंटल बेचा जाने वाला आटा अब 28 सौ कुंटल में हुआ, जबकि चीनी में दो सौ रुपये कुंटल की आई तेजी। सुबह घंटो से कतार में लगे लोग गैस कंपनी खुलने का कर रहे इन्तिज़ार, सरस्वती टॉकीज के बगल वाली गली में लोगों की उमड़ी भीड़। कालाबाज़ारी करने वाले व्यापारियों व अफवाह फैला कर दामों को बढ़ाने वालों पर आखिर कब होगी कार्यवाही।    

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: