Translate

Sunday, March 8, 2020

परशदेपुर चौकी पर पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न


परसदेपुर ,रायबरेली।। होली के त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए आज चौकी परसदेपुर में पीस कमेटी की बैठक संपन्न। बैठक में उपस्थित अधिकारियों द्वारा होली को शान्ति पूर्ण ढंग से मनाने की अपील की गई। डीह थाना क्षेत्र के अंतर्गत परसदेपुर चौकी पर पीस कमेटी की बैठक में उपस्थित उपजिलाधिकारी सलोन आशीष कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सलोन राम किशोर सिंह ने अपने संयुक्त बयान में कहा है कि क्षेत्र में अमन – चैन कायम रखा जाय।मीट, मछली व बाहर के बनें खाद्य पदार्थों का सेवन न करें। बिशेष कर मदिरा से दूर रहें। होली का त्योहार हुड़दंग से न मनायें।आपस में भाई चारे के साथ मनायें।सभी समुदाय के लोगों की भावनाओं का ख्याल रखना है।जबरन किसी को रंग न लगाएं। बच्चों को गाड़ी न चलाने दें। इस अवसर पर अधिशाषी अधिकारी संजय कुमार शुक्ला, राजस्व निरीक्षक आदित्य कुमार मौर्य, लेखपाल संघ अध्यक्ष सन्त लाल,कमलचनद्र वैश्य,पूर्व चेयरमैन जमाल अख्तर, मौलाना इस्लाम नदवी, गोपाल श्रीवास्तव, बब्बुल सिंह, विनोद यादव,ग्राम प्रधान बद्री विशाल सिंह, महन्थ यादव, ज्ञानेद्र कुमार सिंह, व पुलिस बल उपस्थित थे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: