Translate

Monday, March 23, 2020

जनता कर्फ्यू में स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखते हुए पूरा दिन घरों में गुजारा


फिरोजाबाद।। पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्थाओं के चलते रविवार का दिन ऐतिहासिक बंदी का रहा। जनपद वासियों ने भी जनता कर्फ्यू में स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखते हुए पूरा दिन घरों में गुजारा। इक्का दुक्का वाहनों और राहगीरों के अलावा सड़कों पर कोई भी नज़र नहीं आ रहा था। बस स्टैंड, नेशनल हाईवे से लेकर नगर के मुख्य मार्ग व गलियां, सभी जगह सन्नाटा पसरा हुआ था। जिला अस्पताल व ट्रॉमा सेंटर में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम मुस्तेदी से तैनात रही। बंद का सबसे ज्यादा असर बेजुबान जानवरों पर पड़ा जो खाने की तलाश में दिनभर भटकते रहे लेकिन उन्हें खाना नहीं मिला। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने ऐतिहासिक जनसहयोग के लिए जनप्रतिनिधियों, सरकारी व गैरसरकारी संगठनों और मीडियाकर्मियों सहित जनपद के प्रत्येक नागरिक का आभार व्यक्त करते हुए अफवाहों एवं भ्रामक जानकारियों से सतर्कता बनाये रखने की अपील की है साथ ही कालाबाजारी और मुनाफाखोरी करने वालों को चेतावनी दी है कि वह अनावश्यक खाद्य सामग्री या अन्य किसी भी वस्तुओं का स्टॉक न करें अन्यथा उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।

सौरभ अग्रवाल ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: