Translate

Monday, March 23, 2020

कोरोना वायरल की सूचना पर दौड़ीं टीमें, संदिग्ध को हिरासत में लेकर छोड़ा


आगरा।। थाना बरहन के कस्बे में रहने वाले युवक में कोरोना वायरस के संदिग्ध होने की जानकारी पर स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिस दौड़ पड़ी।शादी के बाद युवक अपनी पत्नी के साथ हनीमून मनाने के लिए दुबई गया था।हनीमून बना कर वापस लौटने पर स्वास्थ्य विभाग और पुलिस टीम ने अपने कब्जे में लेकर 14 दिन तक घर से बाहर ना निकलने के लिए हिदायत देकर छोड़ दिया गया है।पूरी दुनिया देश विदेशों में कोरोना वायरस जैसी महामारी फैली हुयी है।इस महामारी ने भारत में भी दस्तक दे दी है।दरअसल बाहर के देशों में कोरोना वायरस फैला हुआ है। वहां से अपने देश में आने वाले कुछ लोगों में कोरोना वायरल को देखा गया है । कोरोना वायरस को रोकने के लिए सरकार कई ठोस कदम उठाने में लगी हुई है।जिससे इस वायरस को पूरी तरह फैलने से रोका जा सके कस्बा बरहन का रहने वाला युवक अभिषेक जैन (26)पुत्र गज्जू उर्फ गजेद्रं जैन अपनी पत्नी साच्छी जैन (25) की शादी कुछ महीनों पहले हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद अभिषेक जैन अपनी पत्नी के साथ हनीमून बनाने के लिए दुबई गया हुआ था। वहां से 4 दिन पहले लौटा था।रविवार की दोपहर को इसकी भनक स्वास्थ विभाग की टीम और पुलिस टीम ने संदिग्ध अभिषेक जैन और उसकी पत्नी साक्षी जैन को अपने कब्जे में ले लिया।काफी समय पूछताछ करने के बाद कहा कि आपको कोरोना वायरल दिखाई दिया तो आपको हिरासत में लेकर दिल्ली रेफर कर दिया जाएगा।बरहन स्वास्थ्य विभाग से बरहन स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक योगेश अग्रवाल, एत्मादपुर सीएससी अधीक्षक राजवीर सिंह सहित अन्य डॉक्टरों की टीम के अलावा पुलिस विभाग से क्षेत्राधिकारी एत्मादपुर अतुल‌ सोनकर और थानाध्यक्ष बरहन महेश कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मीयों की टीमों का पूरा सहयोग रहा।

सोनू सिंह मण्डल ब्यूरो आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: