Translate

Monday, March 23, 2020

कोरोना वायरस (कोविड-19) के मरीजो को बचाने के लिए इलाज हेतु अत्यन्त प्रभावशाली वं गैर हानिकारक ग्रीन हर्बल से कोरोना (कोविड-19) के मरीजों को इलाज हेतु इस्तेमाल करायें : जिलाधिकारी




शाहजहाँपुर।। योजना निदेशक डाॅ0के0एन0 सिंह के पत्र के माध्यम से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने बताया है  कि कोरोना वायरस (कोविड-19) के मरीजो को बचाने के लिए इलाज हेतु अत्यन्त प्रभावशाली वं गैर हानिकारक ग्रीन हर्बल से कोरोना (कोविड-19) के मरीजों को इलाज हेतु इस्तेमाल करायें । ग्रील हर्बल हरी जड़ी-बूटियों से इलाज करने हेतु एक-एक मुट्ठी लटजीरा अपामार्ग (वनस्पति नाम- एंटिरैन्थस एस्परा) के पत्ते को साफ पानी से धोकर सुबह खाली पेट व शाम को खाने के बाद चबाकर खायें तथा 12 वर्ष की आयु के आधी खुराक खायें तथा पानी पीये। सफेद मदार वनस्पति नाम-कैलाट्रोपिस गिगैंटी के हरे पत्ते का टुकड़ा हाथ के बीच की उॅगली बराबर एक या 1/2 चम्मच त्रिफला चूर्ण के साथ पीसकर या चबाकर खायें। तीन चार पूर्ण विकसित हरे पीपल के पत्ते (वनस्पति नाम फाइकस रेलिजिओसा) एक-एक लौंग (वनस्पति नाम-साइजाइजियम एरोमैंटिंगम) व छोटी-छोटी पीपल (वनस्पति नाम-पाइपर लान्गम एल) को रोस्ट (भूनकर) चबाकर या पीसकर सुबह-शाम खायें। एक चम्मच कलौंजी-प्याज (वनस्पति नाम-एलियम सेपा) एक-एक चम्मच सुबह-शाम खायें।


गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: